Trending Now












बीकानेर, रविवार की शाम को मदरूप संगीत कला संस्था द्वारा संगीतमयी गीतों से भरी शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्था के अध्यक्ष शानू कच्छावा ने बताया कि गायकी  क्षेत्र में नये कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गायकी की दुनियां के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी और मोहम्मद अजीज के नाम संंगीतमयी शाम कार्यक्रम में मोहम्मद रफी द्वारा गाए गीत नफ़रत की दुनिया छोड़ के और मोहम्मद अजीज द्वारा गाए गीत ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा बिन तेरे जिंदगी अधूरी है, गायक कलाकार शानू कच्छावा और कुलदीप रील ने अपनी आवाज में गाकर मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली (भाया महाराज)थे। अध्यक्षता संयुक्त रूप से साहित्यकार नेमीचंद गहलोत और उधोगपति रामदेव अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता निर्देशक पूनम मोदी, ज्योतिषाचार्य देवदत्त दुबे थे।

इस अवसर पर स्थानीय कलाकार जवाहर जोशी, दिनेश दिवाकर , शैलेन्द्र सिंह चौहान, नवल दैय्या, मंजू गोस्वामी, वीणा ओझा , रामजी व्यास , विक्की बॉस, रविन्द्र जैन, ऋतु चांगरा , भैंरू चांगरा, राधेश्याम ओझा एवं अनुराधा सहित अन्य कलाकारों ने भी संगीतमयी शाम में अपनी दमदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन जवाहर जोशी और विक्की सैनी (बॉस) ने संयुक्त रूप से किया।

Author