Trending Now












बीकानेर,मुकेश के सौ वे जन्मदिवस पर उन्हें याद किया स्टार कला केंद्र द्वारा स्टार कला केंद्र के कार्यालय में हिंदी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक स्वर्गीय मुकेश के सौ वे जन्म दिवस जयंती के अवसर पर जाने चले जाते हैं कहां कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया एक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स खा संगम के अध्यक्ष एंन डी रंगा थे अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में एम रफीक कादरी ने मुकेश का गाया हुआ गीत चांद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे ख्वाजा हसन कादरी ने मैं तो एक ख्वाब हूं उस ख्वाब से तू प्यार ना कर ललित मोहन शर्मा ने सुहानी चांदनी रातें हमें सोने नहीं देती अनवर अजमेरी ने एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी सिराजुद्दीन खोखर ने कई सदियों से कई जन्मों से तेरे प्यार को तरसे मेरा मन अनीश खेरादी ने जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां सुना कर मुकेश को श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया

Author