Trending Now












बीकानेर में रहकर मुझे अपने परिवार सा अहसाह हुआ है बीकानेर की जनता ने मुझे जो प्यार और अपनापन दिया है वो मेरे लिए भुलाना नामुमकिन है | मैंने बीकानेर में जितना भी कार्यकाल बिताया जनता की सेवा के लिए ही बिताया यह शब्द निवर्तमान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित विदाई समारोह में कहे | अपने विदाई समारोह में अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए नीरज के पवन ने बताया कि मैंने कभी किसी काम को छोटे या बड़े के पैमाने पर ना रखकर आमजन के लाभ को सोचा और आमजन के हित में बड़े से बड़े फैसले लिए | अतिरिक्त संभागीय ए.एच. गोरी ने बताया कि संभाग स्तर पर ऐसे अधिकारी विरले ही होते हैं जो ना दिन देखते हैं ना रात और संभाग के हित में फैसले लेने में समय जाया नहीं करते हैं इससे अन्य अधिकारियों को प्रेरणा तो मिलती ही है साथ ही आमजन को भी राहत महसूस होती है | स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि नीरज के पवन काफी उर्जावान होने के साथ ही प्रशासनिक कर्तव्यों के निर्वहन के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है जिसका जीता जागता उदहारण इस सभागार में उम्दा हुआ जनसैलाब है | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि नीरज के पवन सदेव बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक विकास में एक रोल मोडल की भूमिका निभाते आए हैं | नीरज के पवन जनता के बीच में जाकर जनता को फायदा कैसे पहुंचे इसके लिए तत्पर रहते हैं | इस अवसर पर मंच पर बीकाजी के निदेशक शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू, श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के श्रीकिशन मूंधड़ा, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, अपनाघर आश्रम अध्यक्ष अनंतवीर जैन उपस्थित रहे | साथ ही डीएसओ पंकज शर्मा, सीओ सदर शालिनी बजाज, धीरज जोशी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, जेवीवीएनएल एसई भारद्वाज, पीडब्ल्यूडी के मुकेश गुप्ता, तहसीलदार कालूराम, आयकर विभाग के प्रमोद देवड़ा, रिको क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह, फायर ऑफिसर रेवंत सिंह, डॉ. धनपत कोचर, डॉ. मोहम्मद सब्बीर, चम्पकमल सुराणा, सुरेंद्र जैन, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, राजेन्द्र डीडवानिया, श्याम सुंदर सोनी, विजय नौलखा, जयकिशन अग्रवाल, प्रशांत कंसल, महेश कोठारी, श्रीराम सिंघी, ओमप्रकाश करनानी, जुगल राठी, रमेश अग्रवाल, लूणकरण सेठिया, के के मेहता, विनोद गोयल, सुशील बंसल, अरुण झंवर, ओमप्रकाश मोदी, राजकुमार पचीसिया, रोहित डागा, विमल दम्माणी, चंद्रप्रकाश नौलखा, एडवोकेट राजेश लदरेचा, वाई के शर्मा, विनोद जोशी, शिवरतन पुरोहित, सलीम सोढा, अब्दुल मजीद खोखर, जगदीश चौधरी, किशन लाल बोथरा, महावीर पुरोहित, दिलीप भाई पारिख, अशोक गहलोत, जगदीश सिंह चौधरी, राजेश मुंजाल, कुन्दनमल बोहरा, दिलीप रंगा, रोशन चावला, संजय पुरोहित, भंवरलाल चांडक, गौरव माथुर, विजय जैन, रवि पुरोहित, सुशील यादव, विष्णु पुरी, जयदेव शर्मा, राजाराम सारडा, अरुण गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, निर्मल पारख, गिरीश चंद कल्याणी, गुरदीप शर्मा, मनीष पुरोहित, विक्की चड्डा, किशन जोशी, शैलेंद्र यादव, डॉ. आशीष सोलंकी, विकास पारख, पियूष सिंघवी, डूंगरमल प्रजापत, रोहित पित्ती, शुभम लड्ढा आदि आयोजन में शामिल हुए | कार्यक्रम के अंत में बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल एवं सभी औद्योगिक व व्यापारिक संस्थाओं द्वारा नीरज के पवन को स्मृति चिन्ह भेंट किया | मंच संचालन रविंद्र हर्ष ने किया |

Author