Trending Now












बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी अनु. जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।  मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से आदिवासी क्षेत्रों और आदिवासी समुदाय के बीच में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों एवं उनमें सुधार की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुआ। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने बताया कि कुछ सुदूर जनजाति क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं एवम शिक्षण व्यवस्था का अभाव है। राष्ट्रपति ने आदिवासी क्षेत्रों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई बातों पर गहन चर्चा किया और अपने सुझाव साझा किए साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।   मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ अशोक मीणा ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल रोग एवं अन्य मेडिकल व चिकित्सीय क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा की जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। बावजूद इसके अभी भी कई क्षेत्र में आदिवासियों की तरफ और अधिक ध्यान देने की आवश्कता है। डॉ अशोक मीणा ने बताया कि राष्ट्रपति जी ने अनु. जनजाति मोर्चा द्वारा हर क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर कार्य की प्रशंसा किया और भविष्य में अधिक कार्य करने और लोगो के सेवा करने के लिए प्रेरणा तथा मार्गदर्शन दिया। राष्ट्रीय पदाधिकारियों से बात करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि निश्चित ही आदिवासियों का स्तर उठाने हेतू मोर्चा बेहतर कार्य कर रहा है और मेरा आप सभी से आग्रह है कि सुदूर के क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं उनको स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में भी आप सब कार्य करें। मेरा सहयोग और आशीर्वाद सदैव आप लोगों के साथ है।  राष्ट्रपति भवन के इस औपचारिक मुलाकात के दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, कालीराम मांझी, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी भी मौजूद थे और सबने अपने विचार रखे तथा राष्ट्रपति का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया।

Author