बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के पेयजल सम्बंधी कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
*नौ करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनेंगे 22 नए ट्यूबवैल*
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 22 नवीन ट्यूबवैल का निर्माण स्वीकृत हुआ है। जिनमें मेघवालों की ढाणी नान्दड़ा में (33.95 लाख रुपये), शक्ति सिंह भोमियां जी का स्थान-नान्दड़ा (35.98 लाख) जानासर-भाणेका गांव (41.04 लाख), रावनेरी गौचर भूमि (43.43 लाख), तेमडे़राय मंदिर मोखा खालसा (43.34) नायकों की ढ़ाणी-भेलू (35.62 लाख), ग्राम कोटड़ी (40.11 लाख), शरह कुंभोलाई-खाखूसर (39.63 लाख), ग्राम सुरजड़ा (43.92 लाख), ग्राम कोलासर पश्चिम (48.32 लाख), ग्राम सियाणा भाटियान (44.80 लाख), ग्राम सियाणा सुथारान (43.83 लाख), खिलेरियों की ढाणी-खिंदासर (36.69 लाख), रावतसरियों की बोरटी-हदां (38.62 लाख), ग्राम मोखा-सेवड़ा (39.08 लाख), ग्राम टोकला (42.79 लाख), ग्राम मोडिया मानसर-गजनेर (43.35 लाख), ग्राम अंगनेऊ-सुरजड़ा (44.40 लाख), ग्राम दादू का गांव मानसर-सेवड़ा (43.23 लाख) भोमसिंह की ढाणी-मियाकोर (36.42 लाख), ग्राम उदट (40.99 लाख) एवं ग्राम नगरासर में (42.52 लाख) की लागत से ट्यूबवैल निर्माण कार्य किये जायेंगे। यह कार्य 31 अगस्त 2023 तक पूर्ण करवाने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि ग्रामवासियों को शीघ्र पेयजल आपूर्ति मिल सके।
*3 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से 4 गांवों में पेयजल संवर्द्धन एवं वितरण योजना का होगा विकास*
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बज्जू ब्लॉक के 4 गांवों में पेयजल संवर्द्धन एवं वितरण व्यवस्था के कार्य लिए जलदाय विभाग द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इनमें ग्राम 22 एस.एम.डी. में 65.23 लाख, ग्राम 13 एस.एम.डी. में 65.46 लाख, ग्राम पंचायत बिजेरी के चक 13 बी.एम., 14 बी.एम., 16 बी.एम. में 96.93 लाख तथा ग्राम फूलासर बड़ा में 74.50 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति कार्य होंगे। मंत्री भाटी के अनुसार इन पेयजल आपूर्ति कार्यों को भी शीघ्र प्रारम्भ एवं पूर्ण करवाकर क्षेत्रवासियों को राहत दिलवाये जाने का प्रयास किया जायेगा।
*ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से विगत 4 वर्ष 6 माह में 322 करोड़ से अधिक के पेयजल कार्य स्वीकृत*
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019 से अब तक श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में उनके प्रयासों से 322 करोड़ रुपये से अधिक के पेयजल सम्बंधी कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें प्रमुख रूप से हर घर पेयजल कनेक्शन हेतु श्रीकोलायत जल प्रदाय योजना (गजनेर लिफ्ट) के अंतर्गत 82 करोड़ की स्वीकृति तथा 75 करोड़ की लागत से जल प्रदाय परियोजना (श्रीकोलायत लिफ्ट) द्वारा गांव एवं ढाणियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की योजना स्वीकृत करवाई गई है। इसी क्रम में 69 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र के विभिन्न गांवो में नवीन ट्यूबवैल निर्माण, नवीन हैण्डपम्प, नवीन पाईप लाईन आदि के कार्य प्रगति पर है। 96 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों में घर-घर पेयजल हेतु जल जीवन मिशन परियोजना में कार्य स्वीकृत करवायें गए हैं।
*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री महेश जोशी का जताया आभार*
ऊर्जा मंत्री एवं श्रीकोलायत विधायक ने बताया कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र मरूस्थलीय एवं पेयजल कमी से अत्यधिक ग्रसित होने के कारण पेयजल आपूर्ति में सुधार उनकी प्राथमिकता में था। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं जलदाय विभाग मंत्री श्री महेश जोशी ने उनके द्वारा प्रेषित सभी मांगों के अनुसार स्वीकृतियां जारी करवाकर श्रीकोलायत को असंख्य बहुमूल्य सौगातें प्रदान की है, जिसके लिये सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र उनका आभारी है।