
बीकानेर,श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा करते हुए आचार्य राजेंद्र जोशी ने कहा कि यदि भगवान पर भरोसा है पूर्ण विश्वास है तो जीवन में कोई संकट हो ही नहीं सकता महाभारत के प्रसंगों का वर्णन करते हुए कथा व्यास आसन पर पीठासीन आचार्य ने कहा भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन के माध्यम से हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसके उदाहरण प्रस्तुत किए हैं और जो अधर्म के पक्षधर थे उनके समूल विनाश का संकल्प लिया और ना केवल नारी शक्ति को सबसे अधिक यदि किसी ने सम्मानित किया है तो वे श्रीकृष्ण ही है श्रीमद् भागवत के दूसरे दिन की कथा में आज मीरा शाखा की प्रांतीय मंत्री श्रीमती शशि चुग का आगमन हुआ कथा में संत स्वरूप में पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक और ज्योतिषाचार्य पंडित मुरली मनोहर जी व्यास जी का भव्य स्वागत हुआ और आशीर्वचन कहे गए श्रीमती रितु मित्तल जी ने मीरा शाखा की ओर से आगंतुकों का सत्कार किया और इस अवसर पर श्री मनमोहन व्यास लीलाधर जी खत्री विजय कपूर के द्वारा श्रीमद्भागवत के इस अवसर को जय नारायण व्यास कॉलोनी के लिए एक दिव्य अनुभव बताया।