बीकानेर,श्री कोलायत,उपखंड मुख्यालय कोलायत के ग्राम गुड़ा में वी एस एल पी कम्पनी द्वारा कोयले का खनन कार्य सहित विद्युत उत्पादन का कार्य कर रही है लेकिन पिछले काफी समय से कम्पनी और ग्रामीणों के बीच हर समय मामल विवादित ही रहता है ग्रामीन आरोप लगाते हैं की जब प्रोजेक्ट शुरू किया तो कम्पनी ने स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने और जिन जिन किसानों की भूमि अवाप्ति हुई उनको रोजगार देने पर सहमति बनी थी लेकिन पिछले काफी समय से कम्पनी में आए पदाधिकारी का रवैया ग्रामीणों के प्रति सही नही होते हुए ग्रामीणों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है
किसानों को भूमि अधिग्रहण का पूरा मुवावजा अभी तक प्राप्त नहीं हुवा है
और इतना बड़ा खनन और प्रोजेक्ट का कार्य होने के बावजूद भी
कंपनी भारत सरकार के सी इस आर फंड को गांव के विकास कार्यों में नही लगाया जा रहा है
और जो ग्रामीण कम्पनी में मजदूर का कार्य कर रहे हैं वह अगर पी एफ बोनस जैसे को लेकर बात करते हैं तो उन्हें तुरंत कम्पनी से बाहर निकाल दिया जाता है
आज इस सभी समस्याओं को लेकर सैकड़ों की सख्या में ग्रामीन
उपखंड मुख्यालय पर पहुंचे लेकिन उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में कम्पनी से वार्ता होने के बावजूद भी कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा किसी भी तरह से ग्रामीणों का सहयोग करने से मना कर दिया
कम्पनी अपनी मनमानी करके मजदूरों पर अत्याचार कर रही है और अवैध तरीके से खनन और प्रोजेक्ट को चला रही है जिसको लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है एडवोकेट दलीप सिंह