बीकानेर,स्वीप से जुड़े इक्कीस विभाग बीस जुलाई से 31 अगस्त तक जागरूकता का सघन अभियान चलाएंगे। प्रत्येक विभाग द्वारा गतिविधियों का कैलेंडर निर्धारित किया गया है। इस दौरान गत चुनावों में न्यूनतम मतदान वाले केंद्रों पर विशेष फोकस रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इक्कीस विभागों के स्वीप नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए इन्हें प्रशिक्षित किया जा चुका है। दूसरे चरण में विभागों के माध्यम से जागरूकता की सघन गतिविधियां चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने तथा मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एमसीएचएन डे तथा बुधवार को पुकार के तहत आयोजित होने वाली बैठकों के दौरान मतदान से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाने और इसके माध्यम से फॉर्म 6, 7 और 8 अपलोड करवाएगा। राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान शिविर लगाकर मतदान से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। साथ ही महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।
उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय अभिभावक दिवस, विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस, विश्व आदिवासी दिवस, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जैसे विशेष अवसरों मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएंगी।रोजगार कार्यालय की ओर से आरएसएलडीसी के प्रशिक्षणार्थियों, विभाग से पंजीकृत युवाओं को निर्वाचन संबधी जानकारी दी जाएगी। श्रम विभाग के सहयोग से कारखानों में जाकर स्टाफ सदस्यों एवं श्रमिकों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव के साथ जागरूकता गतिविधियां होंगी और ईएलसी का गठन किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा नो बैग डे के अवसर पर सभी स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।
*यह विभाग भी निभाएंगे भागीदारी*
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि जागरूकता अभियान में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सूचना एवं जनसंपर्क, कृषि विश्वविद्यालय, नगर विकास न्यास, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन, पशुपालन, नगर निगम, खेल एवं युवा मामलात, तकनीकी शिक्षा, कृषि, सहकारिता और उद्योग विभाग द्वारा सतत गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।