Trending Now












बीकानेर,मंगलवार।नारी शक्ति विमेंस पावर के द्वारा महिला मंडल बालिका उच्च मां विद्यालय में कार्यक्रम हिफाजत रखा गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी पुलिस अधीक्षक शालिनी बजाज ने कहा की युवतियों और बालिकाओं को जीवन में कोई एक खेल के साथ अनिवार्य रूप से जुड़ना चाहिए,और वर्तमान समय में आत्मरक्षा की तकनीक को सीखना चाहिए,कार्यक्रम में सी के बिड़ला हॉस्पिटल के डिप्टी मैनेजर संजीव कुमार जाजोरिया ने कहा की हिट इंडिया फिट इंडिया की परिकल्पना को ऐसे कार्यक्रमों से ही साकार किया जा सकता है,कार्यक्रम में नारी शक्ति की अध्यक्षा मधुखत्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की उनकी संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम करवाती है जिनमे हिफाजत कार्यक्रम महिलाओं और बेटियो को आत्मविश्वास के साथ जीना सिखाएगी ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करते हुए की। वही 100 से अधिक छात्राए विद्यालय और महाविद्यालय की शामिल हुई,कार्यशाला में आने वाली सभी छात्राओ को सी के बिड़ला हॉस्पिटल की तरफ से टी शर्ट प्रदान की गई, संसई प्रीतम सेन और सोनिका सेन ने छात्राओं को आत्मरक्षा की स्किल्स का प्रशिक्षण दिया।कार्यशाला में नारी शक्ति टीम की मंजूषा भास्कर,रजनी कालरा,कविता वर्मा सहित अनेक सदस्य भी उपस्थित रही,अतिथियों का धन्यवाद और आभार गजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया,कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Author