
बीकानेर में पारिवारिक न्यायिक मजिस्ट्रेट सुशील कुमार जैन के सरकारी आवास की छत का प्लास्टर गिरा। सरकारी आवास की रसोई की छत का प्लास्टर आज सुबह भरभरा कर गिर गया। इससे जज की पत्नी चोटिल हो गई। उसके हाथ और पांव पर पलस्तर गिरने से चोटिल हो गए। हालांकि मामूली घटना हुई और बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद पवनपुरी क्षेत्र के पार्षद पुनीत शर्मा मौके पर पहुंचे। जज जैन ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को बार बार कहने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के कुछ देर बादपीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का तकमीना बनाने लगे।