Trending Now












बीकानेर, राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा गोद लिए हुए गांव रामगढ़ में दिनांक 17 सितम्बर, 2021 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के परिपेक्ष्य में पोषण वाटिका महाअभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाऐगा। “अन्तर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023” कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, 100 किसानों एवं 71 कन्याओं को आमंत्रित किया गया है। जिसका सीधा प्रसारण एलसीडी स्क्रीन पर किसानों को दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में इफको द्वारा किसानों को फल, सब्जियों के पौधे तथा कन्याओं के लिए बीज पैकेट्स के वितरण की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पोषक अनाज तथा मानव स्वास्थ्य तथा सतत् कृषि व ग्रामीण आजीविका में वृक्षारोपण की भूमिका पर व्याख्यान भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को स्थानीय रूप से उपलब्ध बाजरा व अन्य अनाज से बने खाद्य उत्पाद वितरण की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों में बाजरे के लाभ, खाद्य व पोषाहार सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ सकें। इफको के विपणन कार्यकारी अधिकारी श्री नरेन्द्र मांजू कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर एवं गोद लिए गांव रामगढ़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पोधारोपण एवं वितरण किया जाऐगा।

Author