Trending Now












श्रीडूंगरगढ़. बीकानेरयहाँ राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में शनिवार को शिक्षक संघ राष्ट्रीय इकाई श्रीडूंगरगढ़ की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पतसिंह ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विचार रखे।उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियो के निराकरण हेतु गठित सावंत एवम खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर लागू किया जाए एवम शिक्षक संवर्ग वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।
अनिल सोनी ने कहा कि शिक्षक वर्ग के तबादले जल्द हो।
संघ के ब्लॉक मंत्री पवनकुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाए।
संघ जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने कहा कि एनपीएस कार्मिकों के लिए लागू हुई पुरानी पेंशन योजना की समस्त तकनीकी खामियां को ठीक करते हुए एनपीएस राशि को शिक्षकों के खातों में डाली जाए।
इसके पश्चात राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय से एसडीएम ऑफिस होते हुए घुमचकर तक पदयात्रा निकाली गई।इस दौरान भारत माता कि जय जय बोलते हुए शिक्षक बंधु उपखंड कार्यालय पहुंचे। नोरतमल तावणिया, महावीरप्रसाद सारस्वत, मूलाराम तावणिया, ओमप्रकाश तावणिया ,ओमप्रकाश बाना, हरिहरन स्वामी,बीरबलराम, रामकृष्ण पनिवाल सहित अनेकों शिक्षक पदयात्रा में शामिल हुए।

Author