बीकानेर,जमीन और गोचर पायतन औरन के दुश्मन खनन माफियाओं ने श्री कोलायात और गंगापुरा क्षेत्र में वाइट कल्ले बजरी के भंडार पर डाका डाल दिया बिना लीज अनुमति के खनन माफियाओं ने श्री कोलायत की नदियों केचमेंट एव गंगापुरा की ओरण 5 -7 अन्य जगहों पर मिट्टी व बजरी निकाल कर बड़े बड़े गड्ढे बना दिये है वन विभाग ,तालाब पायतन,गोचर,ओरण, नंदी नालो में बिना लीज सरकारी भूमि में रोज औसतन 2500 टन मिट्टी व बजरी निकालकर रातोरात ट्रको में भरकर बाहर गुजरात बेचते है
पहला लोकडाउन लगते ही प्रशासन कोरोना प्रबन्ध में जुट गया था ,जिसका फायदा माफियाओं ने उठाया ,रात होते ही पायतन ओरण में बने अवैध खनन के रास्ते रोशन हो जाते है
मिट्टी व बजरी निकालने के बाद मसीनों से ट्रको को भरकर रातोरात खनन क्षेत्रो से बाहर निकाल दिया जाता है इसमें काफी बार ग्रामीणों ने विरोध जताया था
पायतन ,ओरण ,सरकारी भूमि से अवैध खनन करके पास में भंडारण, गुजराती व्यापारी तय करते है रेट
फारेस्ट ,खातेदारी, गोचर,पायतन,ओरण भूमि से मिट्टी निकालकर पास में ही जगह जगह भंडारण किया जाता है, दिन में मिट्टी के गुजराती तस्कर रेट तय करते है शाम होते ही ट्रक व ट्रेलरों से मिट्टी गुजरात भेजते है नेशनल हाईवे पहुचने से पहले माईनस एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा खनन माफियाओं को मिट्टी का रवाना दे दिया जाता है
सवाल —जियोलॉजिस्ट रिपोर्ट नही ,
ई रवाना का उल्लेख नही फिर भी इतना परिवहन किसके सरक्षण में
सवाल है कि गंगापुरा में मिट्टी की खदाने स्वीकृति नही होने पर भी खनन का परिवहन कैसे
इनकी लापरवाही से हो रहा खनन
रेवेन्यू विभाग अधिकृत लीज स्वीकृति नही होने के बावजूद अवैध खनन के मामलों पर अन्य विभागों से समन्वय किया जाना था
वन विभाग खनन क्षेत्र के सहारें। खनन माफियाओं वन क्षेत्र में खनन बढ़ा लेते है इन पर मोनिटरिंग की जानी चाहिए
माइंस विभाग बिना स्वीकृति से निकाले जा रहे मिट्टी व बजरी के मामलों पर नियमित निगरानी ऱखकर कार्यवाही की जानी चाहिए ओर रवाना देने वालो पट्टे धारकों के रवाना रोक देना चाहिए
पुलीस व परिवहन विभाग
बिना रवाना व ओवरलोड वाहनों को जब्त कर बड़ी राशि मे जुर्माना लगाने की जरूरत है
गंगापुरा में रोज औसतन 2500 टन मिट्टी निकलना 3000 से 5000 रुपये प्रति टन बेचना
गंगापुरा के इन ओरण के इनखसरों में हो रहा अवैध खनन
खसरा नम्बर 483/411,514/411,469/411
वैध खनन पट्टा धारकों द्वारा अवेध खनन माफियाओं को रवाना देकर अवैध खनन को दिया जा रहा बढ़ावा
कपिलसरोवर के 14 किलोमीटर में फैले हुवे केचमेंट एरिये में लगातार अवैध खनन हो रहा है
पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के सामने हो रहा अवैध खनन
वर्ष 2021 में खान एव खनिज विकाश विनियम अधिनियम 1957 व भारतीय दंड सहिता की धाराओं में सम्बंधित एफ आई आर सख्या 0087/2021,83/2021,0086/2021 गजनेर थाने में दर्ज होने के बावजूद अवैध खनन को नही रुकवाया जा रहा है
जिन जिन क्षेत्रों में जल ससाधन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीँ कर रहे उन क्षेत्रों में अधिक अवैध खनन हो रहा है
इन क्षेत्रों में नही मिल सकती है लीज
उपखण्ड अधिकारी द्वारा झूठी त्रेमासिक रिपार्ट भेजकर हाई कोर्ट के कर रहे गुमराह
जल्द हाई कोर्ट कमेटी कर सकती तालाबो का निरीक्षण