बीकानेर, 14वें रंग मल्हार का आयोजन रविवार को प्रातः 10 बजे से सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार को इसके बैनर का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कलाकारों को मंच प्रदान करते हैं। अधिक से अधिक युवाओं को इसमें भागीदारी के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम संयोजक सुनील दत्त रंगा ने बताया कि एक दिवसीय कला कार्यशाल वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय की प्रेरणा से 2009 में जयपुर से शुरू हुआ। पिछले 13 वर्षों में अलग-अलग माध्यमों पर कलाकारों द्वारा कलाकृतियां उकेरी जाती हैं। अब तक मास्क, पंखी, झंडे, टी शर्ट, बेग, छाता, साइकिल, लालटेन आदि पर चित्र बनाए गए हैं। इस बार चाय की केतली माध्यम के रूप में रखी गई है।
यह आयोजन धोरा अंतरराष्ट्रीय कलाकार समूह, भोज कला प्रन्यास एवं रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स के सहयोग से होगा। भोज कला प्रन्यास के अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने बताया कि आयोजन से जुड़ी जानकारी दी।