Trending Now




,देश की लोकप्रिय पत्रिका डायलॉग इंडिया व बिजनेस कनेक्ट द्वारा पीएचडी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से दिल्ली के पीएचडी चैंबर मेंदेश के कई लोकप्रिय शिक्षा संस्थानों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रैंकिंग के आधार पर डायलॉग इंडिया अकेडमिया इंटरनेशनलअवार्ड – 2023 से सम्मानित किया गया।

गत 8 जुलाई 2023 को सातवें डायलॉग इंडिया एकेडमी या कॉन्क्लेव में डायलॉग इंडिया द्वारा डायलॉग इंडिया नेशनल रैंकिंग एंड अकैडमी इंटरनेशनल अवार्ड 2023 की घोषणा की गई I इस कार्यक्रम में आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर, राजस्थान को शोध तथा नवाचार क्षेत्र में पश्चिमी राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के खिताब से नवाजा गया I गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम की धारा 2 (F) के अंतर्गत रजिस्टर्ड होने के बाद विश्वविद्यालय ने एक के बाद एक कई उपलब्धियां हासिल की है I विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के स्वायत्तशासी निकाय नेक की टीम ने भी हाल ही में विश्वविद्यालय का दौरा कर कई मानदंडों पर विश्वविद्यालय के प्रदर्शन को देखा और बी डबल प्लस ग्रेड दिया I उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय शोध तथा नवाचार के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा पृथक इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेल की स्थापना की गई है जो कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य नवाचार की भावना को विकसित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और नवीन विचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उद्यमी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाता है I शोध को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अपने फैकेल्टी मेंबर्स व विद्यार्थियों को विभिन्न शोध पत्र प्रकाशित करने के लिए कई तरह के इंसेंटिव्स व सुविधाएं दी जा रही है I विश्वविद्यालय में विधि, प्रबंधन ,कृषि विज्ञान, कंप्यूटर साइंस व अनेक विषयों में पीएचडी भी करवाई जा रही है I शोध के उद्देश्यों से विश्वविद्यालय में आधुनिकतम तकनीकों से युक्त प्रयोगशाला एवं सुविधाएं मौजूद है I

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक बाजपाई, राज्यसभा सांसद ने कहा कि “एक समय में भारत अपने पौराणिक ज्ञान के कारण विश्व भर में अपनीअहम पहचान रखता था।

डायलॉग इंडिया के संपादक अनुज अग्रवाल ने कहा की आज का यह कॉनक्लेव भारत की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने में अहम साबित होगा।इस कार्यक्रम में देश के सभी इलाकों से लोग आए है।

बिज़नेस कनेक्ट समूह के सीईओ अभिषेक दुबे ने बताया कि देश दुनिया के हर क्षेत्र के दिग्गजों के साथ मिलकर चिंतन, मंथन और समाधान तक विमर्शकी यह सातवीं कड़ी 8 जुलाई पीएचडी चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ मिलके उनके मुख्य सभागार में आयोजित की गई। साथ ही उच्च शिक्षाएवं उद्योग व्यापार जगत के दिग्गजों को सम्मानित भी किया गया। ख़राब मौसम के बाद भी पाँच सौ से अधिक शिक्षा व उद्योग जगत की हस्तियों नेआयोजन में भाग लिया।

देश की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहचान बना चुका देश के जानेमाने प्रकाशन डायलॉग इंडिया एकेडमिया कांक्लेव की शृंखला ने पिछलेसात वर्षों में देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिनमें से बहुत से नई शिक्षा नीति का अंग बन चुके हैं। इस वर्ष काकांक्लेव भी उन ज्वलंत मुद्दों पर ही था जिनसे देश और दुनिया घिरी हुई है और उनके समाधान के लिए जूझ रही है। “

कांक्लेव में विभिन्न सत्रों में तीस से अधिक दिग्गजों ने अपने विचार रखे जिनमे प्रमुख रूप से पीएचडी चेम्बर्स के सेक्रेटरी जनरल सौरभ सान्याल, पूर्वसचिव भारत सरकार यूपी सिंह, प्रो विक्रम सिंह पूर्व महानिदेशक यूपीपुलिस, दिल्ली सरकार में सचिव ओमप्रकाश पांडे, संस्कृति मंत्रालय में निदेशकनीरज कुमार , प्रो पवन सिन्हा गुरु जी, पूर्व हाजी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद, प्रसिद्ध शिया धर्म गुरु मौलाना रुशेद रिज़वी क़लवे, पूर्व आयकरमहानिदेशक नूतन शर्मा, विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली पुलिस मुकेश मीना, कनफ़ेडरेशन ऑफ़ इण्डियन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो प्रियरंजन त्रिवेदी,आईआईटी भुबनेश्वर के कमांडर वीरेंद्र जेटली, प्रो व कुलपति वीरेंद्र गोस्वामी, फ़ेडरेशन ऑफ़ इण्डियन इंडस्ट्री के महानिदेशक डा. दीपक जैन, जीएसटीमें अतिरिक्त आयुक्त राघवेंद्र पाल सिंह, साइबर विशेषज्ञ प्रद्युम्न लवानिया, सर्बिया और वियतनाम के राजदूत आदि थे।

सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने की श्रृंखला में विश्वविद्यालय ने 13 जुलाई 2030 को मुंबई में आयोजित बार में वर्ल्ड एजुकेशन कांग्रेस में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान का खिताब जीता I वर्ल्ड एजुकेशन कांग्रेस द्वारा सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान पुरस्कार के लिए देशभर के कई प्रतिष्ठितशिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय दौड़ में थे I वर्ल्ड एजुकेशन कांग्रेस द्वारा तय किए गए मानदंडों पर प्रत्येक विश्वविद्यालय संस्थान की उपलब्धियोंको देखा गया और उसके पश्चात इस अवार्ड की घोषणा की गई I

Author