बीकानेर,श्रीगंगानगर रावला में सरसों की सरकारी खरीद में हुए घोटाले की जांच के लिए अब उच्च स्तरीय जांच कमेटी करेगी। जांच कमेटी में आईएएस मोहम्मद जुनैद, प्रतीक जुईकर व सहकारिता विभाग बीकानेर के उप रजिस्ट्रार मोहम्मद फारूख शामिल किए गए हैं।
कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए। उल्लेखनीय है कि इस मामले की जांच तहसीलदार घड़साना के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय कमेटी कर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी में दो आईएएस व सहकारिता विभाग बीकानेर के उप रजिस्ट्रार को शामिल किया है।
रावला में सरसों की सरकारी खरीद में किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। सरसों की सरकारी खरीद में हुए घोटाले के संबंध में मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जांच के लिए तहसीलदार रावला के नेतृत्व में तीन सदस्य कमेटी गठित की थी। कमेटी में मंडी सचिव डीएल कालवा को भी शामिल किया गया। गत दिवस रावला के ही प्रहलाद बिश्नोई ने कलेक्टर को पत्र भेजकर इस मामले में मंडी कर्मचारियों अधिकारियों पर इस भ्रष्टाचार में संलिप्त होने व राजफैड के क्षेत्रीय प्रबंधक तक जांच अधिकारियों को फोन कर जांच प्रभावित करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद अब इस मामले की गंभीरता से जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है।
कमेटी में जिला परिषद के सीईओ आईएएस मोहम्मद जुनैद, आईएएस प्रतीक जुईकर व सहकारिता विभाग बीकानेर के डिप्टी डायरेक्टर मोहम्मद फारूक को शामिल किया है। जल्दी ही उच्च स्तरीय जांच टीम रावला पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू करेगी। साथ ही पूर्व में गठित जांच कमेटी से भी इस मामले की जानकारी हासिल करेगी। रावला क्षेत्र के किसान रवि बिश्नोई ने गुरुवार को कलेक्टर को पत्र लिखकर खरीद एजेंसी के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए जिले में सभी केंद्रों से खरीद कर गोदामों में रखी सरकारी खरीद की सरसों की सैंपलिंग करवाकर जांच करवाने की मांग की है। साथ ही सभी केंद्रों पर की गई सरसों खरीद के रिकार्ड के जांच की भी मांग की है।