Trending Now




बीकानेर,वंचित विद्यार्थी शिक्षक संघ के बैनर तले पिछले 18 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों ने मानव श्रंखला बनाकर सरकार की ओर अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर ध्यान आकर्षण किया। संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर किये जा रहे आन्दोलन के तहत इन धरनार्थियों ने रोष जताया कि गहलोत सरकार विद्यार्थी मित्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं। सरकार ने 33000 संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए नए केडर जारी किया है। हालांकि प्रदेश में 6500 वंचित विद्यार्थी मित्रों को इस नए केडर भर्ती से दरकिनार किया गया है। वंचित विद्यार्थी मित्रों ने 2006- 2007 से 30 अप्रैल 2014 तक सरकारी विद्यालय में अल्प मानदेय में कार्य कर चुके पंचायत सहायक भर्ती से वंचित रहे विद्यार्थी मित्रों को भी संविदा केंडर में शामिल किए जाने की मांग की गई।उन्होंने बताया कि 27,000 पंचायत सहायक के साथ बेरोजगार 6500 विद्यार्थी मित्रों को भी आने वाले संविदा केडर में विशेष छूट प्रदान कर अनुभव के आधार पर बोनस अंकों का लाभ देकर इसमें शामिल करने की मांग रखी गई है। जब तक बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम 2022 में शिथिलता प्रदान नहीं करेंगे तब तक बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। यहीं नहीं आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान जयपुर में उग्र आन्दोलन किया जाएगा।

Author