बीकानेर,बीकानेर नोखा की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ व संदर्भ व्यक्ति हंसराज गोदारा द्वारा राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जसरासर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय स्कूल सुबह 7:30 बजे बंद मिला तथा एक भी शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं मिला।
निरीक्षण के समय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रार्थना प्रारम्भ करवाई। इस सम्बन्ध में संस्था प्रधान व समस्त स्टाफ को नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा राउमावि झाडेली, राप्रावि दिखनादी नाडी झाडेली, राप्रावि मेघवालो का मोहल्ला झाडेली, राप्रावि उडसर कैंप का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अध्यापक दैनिक डायरी, कक्षा शिक्षण, ई-कक्षा कक्ष व डायल फ्यूचर के अन्तर्गत बच्चों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया तथा एमडीएम व मुख्यमंत्री बालगोपाल दुग्ध योजना का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उडान योजनान्तर्गत बालिकाओं को सेनेटरी नैपकीन वितरण की स्थिति को देखा और शिक्षा विभाग के प्रवेशोत्सव एवं हाउस होल्ड सर्वे सम्बन्धी निर्देश दिये गए।
राजस्थान में संगणक के 583 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य में संगणक के 583 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास गणित, स्टैटिक्स, अर्थशास्त्र में स्नातक या आइएसआइ कोलकाता से भाग-1 (एबीसी) का प्रमाणन और भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के तहत डीओईएसीसी से ‘ओ’ या उच्च स्तरीय प्रमाणन या एनआइईएलआइटी दिल्ली से प्रमाणन होना अनिवार्य है। 10 अगस्त अंतिम तिथि आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 अगस्त रात 11:59 बजे तक है। योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों की परीक्षा संभावित दिनांक 14 अक्टूबर को होगी।