Trending Now












बीकानेर,ईवीएम वीवीपैट प्रदर्शन कार्यक्रम गुरुवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन शहर की चार सरकारी स्कूलों के 350 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मॉक पॉल किया। दूसरे दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर, सुजानदेसर, श्रीरामसर और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ईवीएम प्रदर्शन कार्यक्रम हुए। इस दौरान विद्यार्थियों ने ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में जाना तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी हासिल की। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में भी बताया गया। वहीं इन स्कूलों के लगभग 15 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत मतदान और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को ईवीएम और वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली समझाने के लिए लगभग डेढ़ माह का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रंखला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी, घड़सीसर, राउमावि साउथ एक्सटेंशन और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हाउसिंग बोर्ड, पवनपुरी में आयोजित होगा। इस दौरान ईवीएम प्रदर्शन वाहन की ओर से मैं भारत हूं गीत की प्रस्तुति दी गई।

Author