Trending Now












बीकानेर,अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को बेहतरीन तालीम मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जिलों में छात्रावास खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में की गई थी। इसी क्रम में बीकानेर में भी 50 बेड क्षमता का एक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने कहा कि वर्तमान में बीकानेर में बालकों के लिए छात्रावास की व्यवस्था है। ऐसे में विभाग की ओर से बजट घोषणा के दौरान बनने वाले छात्रावास को कन्या छात्रावास के रूप में बनाने के लिए राज्य सरकार को कहा गया है। छात्रावास के बनने से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली बालिकाओं को बेहतर माहौल में शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में की तैयारी करने में भी सहायता मिलेगी।

Author