Trending Now












बीकानेर , जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया और आमजन के परिवाद सुने।
जनसुनवाई से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव ऊषा शर्मा भी जुड़ीं। मुख्य सचिव ने कहा कि आम आदमी के अभाव अभियोग सुनकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करना अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। एक भी प्रकरण अकारण लंबित ना रहे। परिवादी को रसीद दें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से सुने और होने लायक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि उपखंड स्तर पर सुनवाई नहीं होने की स्थिति में परिवादी को जिला मुख्यालय पर आना पड़ता है यह उचित नहीं है ।ब्लॉक स्तर पर पदस्थापित अधिकारी इसे गंभीरता से लें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने यहां भी नियमित सुनवाई करें तथा अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित नहीं रखा जाए।
जन सुनवाई के दौरान पानी, बिजली ,सड़क ,साफ सफाई और राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े 36 परिवाद प्राप्त हुए इनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाया गया व अन्य प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी सहित अन्य उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author