बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के सुभाषपूरा , इंद्राकालोनी , एफ़सीआई गौदाम के आस पास के क्षेत्रों में चल रहें विकास कार्यों का अवलोकन करने निकली इस दौरान पार्षद लक्ष्मीकँवर हाडला और श्यामसिह हाडाला के नेतृत्व में फटाके छोड़कर ढोल नगाड़ो के साथ विधायक का करवाये गये कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही चल रहे कार्यों से अवगत भी करवाया क्षेत्र के लोगों में विधायक के स्वागत करने धन्यवाद ज्ञापित करने में अत्यंत उत्साह नजर आया।
*पुष्पवर्षा से सिद्धिकुमारी का स्वागत सम्मान किया*
महिलाओं बच्चों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत विधायक जहां भी गई वहाँ के बुजुर्गों महिलाओं , बच्चों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अवसर पर विधायक सिद्धिकुमारी ने कहा की मेरा उद्देश्य मेरे क्षेत्र को लोगो पानी सड़क बिजली नाली सहित साफ सुथरा एवं शांत माहोल मिले इसके लिए में हरसंभव प्रयास कर रही हूँ और करती रहूँगी भी बीकानेर की जनता ने मुझे जो प्यार स्नेह आशीर्वाद दिया है में हमेशा इनकी ऋणी हूँ
इस अवसर पर पार्षद लक्ष्मीकँवर हाडला , श्यामसिंह हाडला , गोगी मांगुसिंह , शंकरसोनी, तुलसीराम सुथार , कौशल शर्मा , छगनसिंह , उम्मेदसिंह भाटी , नरपतसिंह , उम्मेदसिंह, भानुप्रताप, महेंद्रसिंह, चाँदसिंह , गौपालसिंह राजावत , अशोक धाभाई , असुतोष , महिपाल , जितेंद्रपाल हाडला , करणीसिंह माँगलिया , भेरुसिंह , विशालसिंह आदि बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी उपस्थित रहे
*कार्यालय में की जनसुनवाई किया निस्तारण*
विकास कार्यों का जायज़ा लेने से पहले विधायक सिद्धिकुमारी ने लालगढ़ स्थित अपने कार्यालय में नियमित जनसुनवाई के दौरान जन समस्याओं को सुना इनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को अवगत करवाया और जल्द हल करने के निर्देश भी दिये इस अवसर पर कार्यालय में व्यास कालोनी , रामपुरा , मुक्ताप्रशाद कालोनी , कांताखतुरिया कालोनी , रथख़ाना आदि स्थानों के बड़ी संख्या में लोग मोजूद रहें
गोल्डमेडल जीतकर आई बच्ची का किया सम्मान
विधायक कार्यालय में भरतपुर में हुई राजस्थान स्टेट आफ़िसियल त्वाईक्वांडो चैम्पियनशिप में बीकानेर का नाम रोशन करने वाली 7 वर्षीय बालिका लतिका भाटी को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया और कहा कि ये ना केवल बीकानेर राजस्थान के लिये बड़े ही गौरव की बात हैं की बीकानेर की एक बेटी ने जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है ये गौरव की बात है इस अवसर पर श्रवणसिंह,गजेंद्र सिंह लूंछ, पार्षद मांगीलाल बिश्नोई,विजय बाफना , पवन चाँडक, प्रिया चाँडक, दिलीपसिंह जोगलसर, तेजवीरसिंह, संग्रामसिंह, स्वरुपसिंह, करनपालसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे