Trending Now




बीकानेर,आईसीएआई व आयकर विभाग के संयुक्त प्रयासों से पूरे भारतवर्ष में आईसी एआई की 168 ब्रांचों में टैक्स क्लीनिक का आयोजन दिनांक 13 व 14 जुलाई 2023 को हो रहा है। जिसमें निशुल्क सभी आयकरदाताओं को अपने आपकर विवरणिका भरने संबंधित किसी भी प्रकार की आ रही दिक्कत का समाधान किया जाएगा। 2 दिनों के दौरान कोई भी करदाता आईसीएआई की शिवती स्थित शाखा भवन में सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आकर कर विशेषज्ञों से निशुल्क सलाह ले सकता है कर विशेषज्ञ सीए मनमोहन मोदी व सीए वीरेंद्र सुराणा आगंतुकों को उनके आयकर रिटर्न में सामान्य त्रुटियों वे उन्हें सुधारने के लिए उपाय बताएंगे लेकिन किसी भी प्रकार का आयकर रिटर्न नहीं भरा जाएगा। आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया दो दिवसीय कर सलाह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर जागरूकता फैलाना व कर अनुपालना को बढ़ावा देना व आयकर रिटर्न की ई फाइलिंग में करदाताओं को आ रही परेशानियों का समाधान बताना है। उन्होंने कहा यह आम करदाताओं के लिए एक सुविधा है जिसका उन्हें अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए उन्होंने सभी छोटे हुए मंझले करदाताओं से आग्रह किया कि उन्हें आयकर रिटर्न में आने वाली किसी भी परेशानी के लिए वे इन 2 दिनों में आईसीएआई की शिवली स्थित ब्रांच भवन में आकर कर विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं।

Author