Trending Now












बीकानेर,प्रदेश के डीएलएड कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेने से पहले फीस जमा कराने और इसके बाद भी एडमिशन नहीं होने पर केंडिडेट्स को फीसवापस लौटाई जाएगी।

आमतौर पर ये काम हर साल होता है लेकिन पिछले तीन साल से ये फीस रिफंड नहीं की। अब शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2020, 2021 तथा 2022 के रिफण्ड के लिए आवेदन मांगे गए हैं। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं के पंजीयक रामस्वरूप जांगिड ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश हेतु कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था तथा उन्होंने निर्धारित काउंसलिंग शुल्क ऑनलाईन रूप से जमा करवाया था लेकिन उन्हें कोई भी संस्था आवंटित नहीं हुई थी। वे रिफण्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने रिफण्ड प्राप्त करने हेतु अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने स्वयं के लॉगिन आई. डी. से रिफण्ड हेतु आवेदन करके नियमानुसार रिफण्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Author