Trending Now




बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़,महापुरुष समारोह समिति, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा पी बी एम हॉस्पिटल बीकानेर प्रशासन के विशेष आग्रह पर 10 एयर कंडीशनर मय स्टेबलाइजर मरीजों की सुविधा हेतु प्रदान किए गए । पी बी एम हॉस्पिटल परिसर में इन उपकरणों का एक गरिमामय लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष एवं कस्बे के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्रीगोपाल राठी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि परोपकार से बढ़ कर कोई पुण्य कार्य नही है। नर सेवा ही नारायण सेवा है का भाव जीवन का अंतिम और एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति अर्जन के साथ विसर्जन के भाव को चरितार्थ करते हुए सामाजिक सरोकारों के निर्वहन की दिशा में आगे बढ़ता है। मुख्य अतिथि पी बी एम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पी के सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि समिति ने ये जो उपकरण अस्पताल को भेंट किए है वे जरूरतमंद रोगियों के स्वास्थ्य में समुचित सुधार और उपचार की दिशा में एक सकारात्मक और रचनात्मक प्रयास है। विशिष्ठ अतिथि सरदार पटेल राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, मंत्री सुशील सेरडिया एवं दानदाताओं का इस अनुपम सहयोग के लिए आभार जताते हुए समिति के जन कल्याणकारी कार्यो की प्रशंसा की। अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नौरंग महावर ने अपने संबोधन में श्रीडूंगरगढ़ को भामाशाहो और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमि बताते हुए कहा कि रक्तदान शिविरों के आयोजन में भी श्री डूंगरगढ़ सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। अस्पताल के पूर्व अधीक्षक श्री परमेन्द्र सिरोही ने समिति द्वारा उपलब्ध करवाए गए इन उपकरणों की उपयोगिता और महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये उपकरण अस्पताल के लिए अति आवश्यक थे । इस अवसर पर डॉक्टर संजीव बूरी ने भी अपने उदबोधन में समिति का आभार जताया । अस्पताल के वरिष्ठ लेखाकार विजय शंकर,लेखाकार दीन दयाल खड़गावत, माहेश्वरी धर्मशाला के प्रबंधक श्री त्रिलोक चंद गहलोत,इंजीनियर अरुंधति सांखला ने भी समारोह में शिरकत की। समिति के विजय महर्षि ने बताया कि श्रीलाधुराम जी राठी परिवार ने चार, श्री सत्य नारायण जी बिहानी, श्री किशन लाल राधेश्याम जी तोषनीवाल, श्री सोहनलाल शुशील कुमार तोषनीवाल, श्री फूसराज श्यामसुंदर जी चांडक, श्री मूलचंद राधेश्याम बिहानी,श्री सूरजमल दिनेश कुमार लाहोटी प्रत्येक ने एक एक एयर कंडीशनर में अपना आर्थिक सौजन्य उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर दानदाता परिवार से श्री श्याम सुंदर चांडक,श्री रमेश कुमार बिहानी,श्री सीताराम राठी उपस्थित थे। समारोह में समिति के ओमप्रकाश कलानी, निर्मल कुमार पुगलिया, जगदीश प्रसाद भांबू एडवोकेट, ललित कुमार बाहेती, सुरेश कुमार भादानी, श्री संजय कुमार करवा,श्री नारायण झंवर ने समारोह के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए शिक्षाविद विजयराज सेवग ने सभी का आभार प्रकट किया ।

श्रीडूंगरगढ़ से पत्रकार तोलाराम मारू ने बताया कि  गोपाल राठी के सानिध्य मे जनहितकारी कार्यों चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रेरणा दायी योगदान रहता है।

 

Author