Trending Now




बीकानेर-मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एवं जिला हज कमेटी प्रवक्ता ने बताया कि इस बार कुल 1,845,045 लोगों ने हज किया जिसमें 969,694 पुरूष, 875,351 महिला व 1056317 एसिया के हाजियों ने भी हज मुकम्मल किया जिसमें बीकानेर जिले से 226 लोगों ने भी हज मुकम्मल किया है। जैसे जैसे हाजियों का आना शुरू हो गया, जिला हज कमेटी के लोगों द्वारा उनका इस्तकबाल किया जा रह है। वह शहर से हों या गांव से इसी सिलसिले में हज मुकम्मल कर देशनोक के हाजी महबूब अली लोदरा व उनकी वाल्दा पप्पू बानों लोदरा का इस्तकबाल करने जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी बीकानेर से पहुंचे कर उनका माला पहनाकर, गुलदस्ता, शोल ओड़ा कर इस्तकबाल किया व यात्रा के संबंध में जानकारी जुटाई उन्होंने बताया कि वहां हाजियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। विशेष कर बीमार लोगों को मेडिकल संबंधित बहुत परेशानी हुई है। रेगुलर चर रही दवाईयां वहां नहीं मिलीं जबकि कहा गया था कि वहां सभी हार्ट, अस्थमा, सहित सभी तरह की बीमारियों की दवाईयां उपलब्ध होगी लेकिन ऐसा हो न सका परेशानियां उठानी पड़ी काम चलाऊ अन्य साल्ट की दवाईयां दी गई । हमे भारत में बताया गया था कि सभी बीमारियों की दवाईयां जो यहां मिल रही है वहीं वहां आपको मिल जाएंगे लेकिन हुआ बिल्कुल विपरीत ऐसी स्थिति में लोगों बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं लोगों की फ्लाइट की टिकटें भी बदली जा रही है। कुछ लोगों को सूचना दी गई थी आपकी फ्लाइट 24 जुलाई है। उनको 12 जुलाई की टिकटें थमा दी गई ठीक इसी तरह जिन हाजी साहब को 23 जुलाई की जगह 12 जुलाई कर वापसी की टिकट बदल दी गई है यानी 50 दिन की यात्रा को 39 दिन कर दिया गया है। इन सबको लेकर लोगों में काफी रोष है। पहली फ्लाइट में बीकानेर के जमील मुगल चार जुलाई को बीकानेर पहुंचे । अब निरंतर हाजियों का आना जारी है आज नगर निगम एईन मोहम्मद नजीर गोरी भी पत्नी के साथ बीकानेर पहुंच गए हैं। इस तरह बीकानेर से हज यात्रा पर गए कुल 226 में 38 हाजी बीकानेर पहुंच चुके हैं। इनके रिश्तेदारों मिलने वालों द्वारा स्वागत सत्कार करने वालों का तांता लगा हुआ है।

Author