Trending Now




बीकानेर,संतों को जन्मदिन की खुशियां, प्रसन्नता-वैभव से कोई सरोकार नहीं होता है, लेकिन हम सांसारिक श्रद्धालुओं, भक्तों और शिष्यों का कर्तव्य होता है कि संत-महात्माओं के हर विशेष दिवस को उत्सव के रूप में मनाएं और उनके बताए सद्मार्ग पर चलें। यह बात बीकानेर के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी अशोक मोदी ने श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र स्थित गंगा जुबली पिंजराप्रोल गौशाला में रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्री सरजूदासजी महाराज के जन्मोत्सव कही। समाजसेवी श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि गौशालाओं और सेवा आश्रम में तथा गुरु भगवंतों की सेवा के साथ श्री सरजूदासजी महाराज का जन्मदिन मनाया गया। सोमवार को पीठाधीश्वर श्री सरजूदासजी महाराज के जन्मोत्सव पर कैलाशधाम में बाबा नर्बदेश्वर का रुद्राभिषेक किया गया। श्री सरजूदासजी ने परमहंस श्री सियारामजी महाराज की समाधि पर पूजा-अर्चना की तथा गुरु रामदासजी महाराज से शुभाशीष प्राप्त किया। आश्रम की सियाराम गौशाला में गौमाता की पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की। श्री सरजूदासजी महाराज के जन्म दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से गौसेवी देवकिशन चांडक ने पूगल रोड स्थित गंगा जुबली गौशाला में संतों के सान्निध्य में गौसेवा का आयोजन किया। इस अवसर पर दाताश्री रामेश्वरानंदजी, योगी विलासनाथजी महाराज, महंत सूरजनाथजी, श्यामसुंदरदासजी महाराज, बालसंत श्रीछैलविहारी महाराज, पं. राजेन्द्र किराड़ू व श्रद्धालुओं ने श्रीसरजूदासजी महाराज का अभिनन्दन किया तथा गौसेवा के कार्य किए। श्री सरजूदासजी महाराज ने अपना जन्मदिन सेवाश्रम बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान महाराजश्री ने बच्चों के साथ समय बिताया, उनके साथ पढ़ाई और खेल संबंधी बातें की व अल्पाहार भी दिया।

Author