Trending Now




बीकानेर,जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आज जस्सुसर गेट के बाहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । जिसमें संघ द्वारा इस बात पर आपत्ति व्यक्त की गई की राजस्थान बैडमिंटन संघ द्वारा नियुक्त चयन समिति जिसको बीकानेर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट एवं स्टेट टूर्नामेंट करने की जिम्मेदारी दी गई है, उसकी कोई भी जानकारी जिला संघ को नहीं है और ना ही जिला संघ के किसी सदस्य को इसमें शामिल किया और ना ही इस संबंध में कोई राय ली गई थी, जिला संघ को इसकी सूचना प्रेस के माधयम से ही प्राप्त हुई है अतः जिला संघ का यह दायित्व बन जाता है की बेडमिंटन खिलाडियो एवं उनसे जुड़े व्यक्तियों को इसी प्रकार की कोई आशंका वो भ्रम ना रहे । प्रेस कॉन्फ्रेस में जिला संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष मिश्री बाबू जनागल, सचिव नारायण पुरोहित, कोषाध्यक्ष हरिकिशन रंगा उपाध्यक्ष अनिल व्यास एवं जे पी व्यास तथा पूर्व अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे । नवनियुक्त अध्यक्ष अध्यक्ष मिश्री बाबू ने राजस्थान संघ की इस कार्यवाही को सही नहीं बताया तथा जिला संघ द्वारा नियमानुसार कराए गए चुनाव से संबंधित समस्त कार्यवाही को प्रेस के सामने रखते हुए राजस्थान संघ की उस कार्यवाही पर भी संदेह व्यक्त किया जिसमें राजस्थान संघ द्वारा जिला संघ को समय पर चुनाव न कराने में असफल होने का दोषारोपण करते हुए दिनांक 6 जुलाई 2023 का सो कॉज नोटिस जारी किया है जबकि जिला संघ द्वारा अपने 4 साल का कार्यकाल जो कि 6 जुलाई को पूर्ण हो रहा था उसे पूर्व ही दिनांक 5 जुलाई को चुनाव संपन्न कराने गई और इससे संबंधित पूर्व सूचना भी राजस्थान बैडमिंटन संघ को तथा संबधित विभागो को दी जा चुकी थी । जिला संघ द्वारा चुनाव से संबंधित सारी सूचना पूर्व में ही दे दिए जाने पर राजस्थान संघ द्वारा समय पर पर्यवेक्षक नियुक्त करने का आश्वासन दिया गया था और उसके उपरांत चुनाव के अंतिम समय तक राजस्थान संघ द्वारा न ही पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया और ना ही पर्यवेक्षक नियुक्त न करने का कोई कारण या सूचना प्रदान की और ना ही इस संबंध में कोई पत्राचार किया जबकी जिला संघ ने अंतिम समय तक टेलीफोन के संपर्क करके इस हेतु अपने प्रयास किए । चुंकी जिला संघ की चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो चुकी थी तथा उन्हें चुनाव के तुरंत पश्चात पूर्व निर्धारीत दिनांक 7 एवं 8 जुलाई को जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी करवा ना था अतः जिला संघ द्वारा अपने चुनाव को स्थगित किया जाना संभव नहीं, अत जिला संघ ने अपने पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चुनाव संपन्न करवाए तथा चुनाव के बाद संबंधित प्राधिकारियों एवं संघ को इसकी सूचना प्रेषित कर दी है। अतः राजस्थान संघ द्वारा नियुक्त चयन समिति का अब कोई औचित्य नहीं रह जाता है।

Author