बीकानेर,बीकानेर,तीन महीने पहले लूणकरणसर में सामने आए नकली नोटोें के सनसनीखेज मामले में वांटेड आरोपी बंशीलाल उर्फ जोर्डन को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। सैरूणा में गिरफ्तार किए गए जोर्डन पर 25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। इस गिरफ्तारी में सैरूणा पुलिस थाना टीम की विशेष सक्रियता सामने आई है। सीओ सिटी पवन भदौरिया का कहना है, आरोपी से पूछताछ चल रही है। इसी आधर जांच में आगे की दिशा तय होगी।
मामला यह है:
28 मार्च को साहिल खां नामक शख्स से पुलिस को 20 लाख रूपए के नकली नोट बरामद हुए। लूणकरणसर सीओ आरपीएस नोपाराम भाकर की ओर से की गई इस कार्रवाई के दौरान दो-दो हजार के नकली नोट बरामद हुए। प्राथमिक जांच के बाद बीकानेर के कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। ऐसे में तत्कालीन सीओ सिटी दीपचंद ने जांच शुरू की।
चार आरोपी आए गिरफ्त में:
जांच के दौरान शक की सूईं बामनवाली के प्रदीप सारस्वत, लूणकरणसर के संदीप शर्मा, लूणकरणसर के ही रामनिवास गोदारा और कालू के राहुल सारस्वत की ओर घूमी। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी निशानदेही पर कई नकली नोट और बरामद हुए। इन पांचों को जांच के बाद कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया गया। बंशीलाल-जोर्डन, रामावतार व अन्य के खिलाफ धारा 173 (8) सीआरपीसी में अनुसंधान लंबित रखा गया। अब जोर्डन को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।