बीकानेर ,विश्वभर में जूनोसिस दिवस मनाया जाता है इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य पशुजन्य रोगों की विकराल समस्या के प्रति विश्वभर में जागरूकता फैलाना है इसी क्रम में 06 जुलाई 2023 को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट निस्तारण एवं तकनीकी केंद्र व पशु जन स्वास्थ्य व जनपदिक विभाग की प्रभारी डॉ. दीपिका धूड़िया ने आज राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या विध्यालय में छात्राओं हेतु एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
जूनोसिस ऐसे रोग है जो जानवरों (घरेलू और जंगली) से मनुष्यों में या मनुष्यों से जानवरों में संक्रमित हो सकते है जिनसे बचाव हेतु विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतना आवश्यक है साथ ही पशुओं में विभिन्न रोगों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण करवाया जाना जरूरी है । डॉ. दीपिका धुडिया ने बताया कि छात्राओं को दूसरों को भी इसके बारे में कहना चाहिए और छात्राओं से आहवान किया कि जागरूकता शिविर के दौरान सीखे गये कार्यों के बारे में अन्य अध्ययनरत छात्राओं को भी जागरुक करे । शिविर में डॉ. देवेंद्र चौधरी ने विभिन्न प्रकार के टीकाकरण के बारे में अवगत करवाया । इस शिविर में डॉ. जयंत स्वामी, डॉ. रणवीर गोदारा, राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविध्यालय, बीकानेर की प्रधानाचार्य श्रीमति शारदा पहाड़ीया व अन्य शिक्षण गण उपस्थित रहे ।