बीकानेर,परम श्रद्देय , जिनशासन गौरव, प्रज्ञानिधि 1008 आचार्य श्री विजय राज जी म सा” की प्रेरणा से शुरू किये गए “आत्महत्या मुक्ति अभियान” को ओर अधिक गति प्रदान करने के लिए पूरे भारतवर्ष के 150 प्रभारियों में से 10 चयनित प्रभारियों को माइंड इंजीनियर बनाने की ट्रेनिंग रतलाम में दी गयी ।
राष्ट्रीय सह संयोजक श्री संजय सांड ने बताया कि पूरे देश भर में इस अभियान के प्रति लोगों का काफी उत्साह है व लोग स्वयं आगे आकर इस कार्य में सहयोग के लिये तत्पर हैं । इसलिये इस अभियान को गतिमान करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू जी भूरट व राष्ट्रीय महामंत्री श्री वीरेन्द्र जी जैन के मार्गदर्शन में विशेष ट्रेंनिंग दी जा रही है ताकि पूरे देश में जन जन को जागरूक किया जा सके । इस ट्रेंनिंग के लिये मुम्बई की WAI आर्गेनाइजेशन से टाई अप किया गया है व WAI से जसबीर कोर व ज्योत रेखी व डॉ श्वेता जैन ने रतलाम आकर चयनित 10 प्रभारियों को ट्रेंनिंग दी है । भारत के अलग अलग प्रदेशों से जिसमें मुख्यतः छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान से ट्रेंनिंग के लिये प्रभारी रतलाम आये । राजनांदगांव से श्री महावीर संचेती, परपोड़ी से प्रतीक जी बांठिया, खरियार रोड़ से रचना जी जैन , मंदसौर से मधु जी चोरड़िया, रेखा जी रातड़िया, सूरत से शुभ जी बांठिया, चित्तौड़ से मधु जी मट्ठा, उदयपुर से गगन लेखा जी जैन, मंगलवाड़ से जयदीप जी लोढ़ा, जोधपुर से डॉ हेमलता जी जैन ने ट्रेंनिंग ली । इस ट्रेंनिंग में मुख्य सलाहकार राष्ट्रीय संयोजक श्री बछराज जी लुणावत ने बताया कि मानव कल्याण के इस पुनीत कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने के लिये योजना बनाई जा रही है व ट्रेंनिंग के प्रमुख सलाहकार राष्ट्रीय तकनीकी संयोजक श्री प्रकल्प जी मट्ठा ने बताया कि गुरुदेव के इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है व इस ट्रेंनिंग के माध्यम से माइंड इंजीनियर तैयार किये जायेंगे जो स्कूल, कॉलेज व विभिन्न संस्थानों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे । मुख्य अतिथि श्री कमल जी खाबिया ने इस अभियान की सफलता के लिये मंगल कामना की । राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी हिंगड़ व श्री राजेन्द्र जी सावनसुखा व कोषाध्यक्ष श्री रोशनलाल जी बम्ब एवम संकल्प समिति के सूचना व तकनीकी संयोजक श्री रजन्त जी संचेती व श्री वैभव जी गोलछा ने ट्रेंनिंग में भाग लेने वाले सभी प्रभारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की । “आचार्य भगवन श्री विजयराज जी म सा” व “उपाध्याय प्रवर श्री जितेश मुनि जी म सा” ने पूरी टीम को आशीर्वचन प्रदान किया ।