बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर आज भाजपा संभाग कार्यालय में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारी, मोर्चा अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, प्रकोष्ठ की तैयारी बैठक का आयोजन हुआ जिसमे प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने को लेकर चर्चा करते हुए सुझाव लिए गए और सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
विजय आचार्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा को लेकर आमजन का उत्साह और भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश के देखकर लगता है बीकानेर की सभा प्रदेश की सबसे भव्य सभा होगी हमारा कार्यक्रम ऐसा हो कि प्रधानमंत्री जी की यात्रा के बाद अपने कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का विश्वासपूर्ण संदेश लेकर जाएंगे।भाजपा कार्यकर्ता को जनसभा को लेकर स्वागत, भोजन, जल, आवास, मीडिया, सोशल मीडिया होर्डिंग पर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारियां दी गई है साथ-साथ घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता भी दिया जा रहा है। आगामी दिनों में भी केंद्र और राष्ट्रीय नेताओ के साथ बैठको का दौर जारी रहेगा।
आज की बैठक में महापौर सुशीला कंवर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, लघु प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक महावीर रांका, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, अनिल शुक्ला, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया, गोकुल जोशी, अशोक प्रजापत, मंत्री अरुण जैन, सुषमा बिस्सा, प्रोमिला गौतम, मधुरिमा सिंह, इंद्रा व्यास, कौशल शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, अविनाश जोशी, मनीष सोनी, रमजान अब्बासी, देवकिशन मारू, अशोक मीणा, मीना आसोपा, हनुमान सिंह चावड़ा, मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा, श्याम सुंदर चौधरी, सुमन छाजेड़, राजाराम सीगड़, वेद व्यास, मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, दिनेश महात्मा, चंद्रप्रकाश गहलोत, अजय खत्री, कमल आचार्य, मुकेश ओझा, अभय पारीक, कपिल शर्मा, पंकज अग्रवाल, अनिल हर्ष, सुशील आचार्य, विमल पारीक, सरिता नाहटा, प्रकोष्ठ संयोजक सुधीर केवलिया, सिद्धार्थ असवाल, नरेश अग्रवाल, इमरान उस्ता, शीशराम खिलेरी, सुनील स्वामी मुकेश रावत उपस्थिति रहे।