Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा श्री डूंगर गढ (बीकानेर)ने गेर शेक्षणिक कार्य का बहिष्कार को लेकर आज विशाल बै ठक का आयोजन किया गया ।तत्पश्चात एसडीम को ज्ञापन देकर मांग की गई 17तारीख तक सभी शिक्षकों को गेर शैक्षणिक कार्यमुक्त से नहीं किया गया तो 17 जुलाई के बाद 18 जुलाई से उप खण्ड कार्यालय श्री डूंगर गढविशाल प्रदर्शन धरना दिया जाएगा। शिक्षकों के हित के लिए सदैव संघर्ष करने वाले संघ के वरिष्ठ नेता सोहन गोदारा ने बताया कि शिक्षा को बचाने के लिए कोशिश करना पड़ेगा ।सड़क पर उतरकर संघर्ष करना पड़ेगा ।शिक्षा का अधिकार कानून में यह प्रावधान है। फिर भी कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासनिक अधिकारी मन माना निर्णय से लगा रखा है जिससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। हम शिक्षा को बचाएंगे और बचाने के लिए हम चाहे हमें कितना भी बड़ा संघर्ष करना पड़े न्यायालय की शरण लेनी पड़े लेकिन हम इस कार्य को पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे इस प्रकार का हमने निर्णय लिया गया है । जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने बताया कि पुरे राजस्थान का में आंदोलन हो रहा है। हम इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे आगामी। 17तारीख के बाद भी धरना प्रदर्शन को तेज किया जाएगा और कोई भी शिक्षक गेर शेक्षणिक कार्यनहीं करेंगा। तहसील अध्यक्ष हरिराम सहु ने कहा कि श्री डूंगर गढ के शिक्षक एक जुट है हमे पढाने दो का नारा घर घर पहुचायेंगे तहसील मंत्री दाना राम खेला सभी को एकजुट एकमत होकर संघर्ष करना होगा बाद में पर्दर्शन व. नारेबाजी कर उप खण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर वार्ता की गयी।

Author