Trending Now




बीकानेर,गौरक्षा सेवा समिति के तत्वाधान में गौरक्ष धोरा, श्री नखतबन्ना मंदिर, भीनासर, बीकानेर में जारी श्रीमद् भागवत कथा का रविवार सातवें दिन पूर्ण आहुति के साथ शाम को समापन हुआ। सोमवार को प्रातः यज्ञ के उपरांत आरती व महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
गौरक्ष धोरा श्री नखतबन्ना मंदिर के महंत योगी रामनाथ जी महाराज ने बताया कि रविवार शाम को श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भामाशाह व भाजपा वरिष्ठ नेता चंपालाल गेदर तथा विशिष्ट अतिथियों में खारी सरपंच राजूराम माहर, श्री कुमार महासभा बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष पप्पू लखेश्वर माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य सोहनलाल मंगलाव, रूघजी कड़वासरा, लक्ष्मण गुरिया,मूलाराम गेदर,प्रभु गेदर दिनेश संवाल रहे। अतिथियों को साफा व फूल माला पहनाकर समिति के सेवादारों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर अतिथि उद्बोधन में भामाशाह व भाजपा वरिष्ठ नेता चंपालाल गेदर ने कहा कि ईश्वर की कृपा होने पर ही भागवत कथा श्रवण करने का अवसर मिलता है हम सब कथा श्रवण करने वाले भाग्यशाली हैं। गेदर ने इस आयोजन हेतु योगी रामनाथ जी महाराज व कथा वाचक का धन्यवाद व आभार जताया। इस अवसर पर कथावाचक राकेश भाई पारीक (केसरदेसर वाले) ने नारद-माया की बातचीत सहित कई वृतांत सुनाते हुए भगवान कृष्ण सहित भागवत के भगवान के द्वारा बताएं धर्म के मार्ग पर चलते हुए सांसारिक व आध्यात्मिक जीवन में परम लक्ष्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से 10 यूट्यूब के माध्यम से बसों द्वारा श्रद्धालुओं को लाने लेजाने हेतु लगाया गया है। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित हुए। सोमवार को प्रातः यज्ञ के उपरांत आरती व महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Author