Trending Now




बीकानेर,बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन की बैठक शनिवार को उस्ता बारी स्थित मूलसा-फूलसा कोटड़ी में रखी गई। एसोसिएशन अध्यक्ष उमेशकुमार सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में नई कार्यकारिणी पर विचार- विमर्श किया गया और अंतिम रूप दिया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान पान विक्रेताओं ने अपने सुझाव भी रखे। एसोसिएशन कीओर से अध्यक्ष उमेशकुमार सोलंकी ने हर माह के अंतिम दिन ‘नो टौबेको डे’ पर सभी पान विक्रेताओं द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग करने पर आभार माना। बैठक के अंत में वरिष्ठ पान विक्रेता नत्थू जी सोलंकी, राजू जी आचार्य के निधन पर उपस्थितजनों ने शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखकर, उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
संभागीय आयुक्त ने दिया धन्यवाद
बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन की तम्बाकू लाइसेंस प्रक्रिया को सुचारू करवाने के लिए अध्यक्ष उमेश सोलंकी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एसोसिएशन की ओर से माह के अंतिम दिन नो टौबेको डे पर सभी पान की दुकानें बंद रखकर प्रशासन का सहयोग देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। संभागीय आयुक्त ने एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि वे जल्द ही इस प्रक्रिया को लागू करवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही शिष्टमंडल ने सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार, नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ लोकेन्द्र गुप्ता से मुलाकात कर विभाग के सभी सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया। शिष्टमंडल में महेश तंवर, हरिप्रसाद सेवग, कैलाश गहलोत (नेता जी), रामदेव मोदी, भंवरलाल साध, तरुण शर्मा, मुकेश किराडृू, जेठमल सोलंकी, गोपीकिशन प्रजापत, चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, अशोक सोलंकी, दिनेश कल्ला आदि शामिल थे।l

Author