Trending Now




बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  8 जुलाई को बीकानेर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर आज जिसको लेकर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर के नजदीक ग्रीन एक्सप्रेस हाई वे के समीप नौरंगदेसर में आयोजित होने वाली सभा स्थल का जायजा लिया और सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए उसके पश्चात केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कलेक्टर सभागार में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती कलाल, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, पुलिस अधीक्षक तेजस्वानी गौतम के साथ समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री जी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई व अधिकारियों को व्यवस्था चाक चौबंद रहे दिशा निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह 6 लेन हाईवे पंजाब के अमृतसर से प्रारंभ होकर गुजरात के जामनगर तक कुल 1316 कि0मी0 दूरी को तय करता है। इस हाईवे की कुल लागत 20,868 रूपये है। यह हाईवे 4 राज्यों यथा पंजाब, हरियाणा राजस्थान व गुजरात को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ग्रीन फील्ड परियोजना है। यह प्रोजेक्ट अमृतसर, भठिंडा, सनारिया, बीकानेर, सांचौर, समाखियाली, जामनगर जैसे औधेगिक केन्द्रों को आपस में जोड़ता है। इससे पश्चिमी

राजस्थान के सभी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिलेगी। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी
सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री भारतमाला योजना के अन्तर्गत निर्मित रायसिंहनगर- अनूपगढ़- पूगल तक रू.860.26 करोड़ की लागत से 162.46 कि०मी० तथा खाजूवाला- पूगल-बाप तक रू.895 करोड़ की लागत से 212 कि०मी० लंबी सड़क परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री भारत सरकार के उपक्रम पावरग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित गुजरात के बनासकांठा से शुरू होकर पंजाब के मोगा तक रू. 26000 करोड़ की लागत से 1300 कि०मी० लंबाई के ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का भी लोकार्पण करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप बीकानेर संभाग सोलर हब के रूप में विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री बीकानेर दौरे के दौरान भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत 41.15 करोड़ की लागत से निर्मित 30 बेड (विस्तारित 100 बेड) के ESIC हॉस्पीटल को भी जनता के लिए
समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जी के बीकानेर दौरे को लेकर बीकानेर संभाग के लोगों में भारी उत्साह है।

आज के दौरे में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री नरेश नायक, मोहन सुराणा, अविनाश जोशी, गुमान सिंह राजपुरोहित, चंपालाल गेदर, गोकुल जोशी, किशन गोदारा, अशोक प्रजापत, महावीर चारण, भंवर पुरोहित, छेलू सिंह शेखावत, कन्हैयालाल जाट, संपत पारीक, जितेंद्र राजवी, मनीष सोनी, कौशल शर्मा, पंकज अग्रवाल, दीपक गहलोत साथ रहे।

Author