Trending Now












बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के अधीन संचालित संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय पीबीएम अस्पताल चिकित्सा क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, कैंसर, हार्ट, न्युरो सर्जरी, के बाद अब पीबीएम के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गेस्ट्रो सर्जरी से जुड़े जटिल ऑपरेशन भी करवा पाना संभव हुआ है। प्राचार्य डॉ. गुंंजन सोनी ने बताया कि एक वर्ष पहले तक बीकानेर के मरीजों को गेस्ट्रो सर्जरी के लिए दिल्ली, अहमदाबाद, चंडीगढ आदि बड़े शहरों की तरफ जाना पड़ता था, राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्श गेस्ट्रो सर्जन का एक पद पीबीएम अस्पताल में स्वीकृत किया गया, इस पद पर डॉ. सूनील डांगी ने सितम्बर माह में कार्य ग्रहण किया तब से लेकर आज तक उन्होनें 100 जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए है जो कि चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है।

ग्रेस्ट्रो सर्जन डॉ. सूनील डांगी ने बताया कि सभी ऑपरेशन डॉ. गुंजन सोनी के प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में शुरू किये गए, इस दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी का पूरा सहयोग रहा उन्होने ऑपरेशन से जुडे सभी प्रकार के संसाधन तुरंत उपलब्ध करवायें।
डॉ. डांगी ने बताया कि पित्त की थैली, लीवर, पैन्क्रियाज, आहार नली, अग्नाशय (स्टमक), बड़ी आंत, छोटी आंत के कैंसर के सभी प्रकार के बड़े ऑपरेशन, अल्सरेटीव कोलाइटीस के लिए पाउच सर्जरी एवं पोर्टल हाइपरटेंशन के लिए पीएसआरएस (शंट सर्जरी) सफलता पूर्वक इस एक वर्ष की समयावधि के दौरान किए गये। हाल ही में की गई 100वीं गेस्ट्रो सर्जरी के बारे में डॉ. डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 67 वर्शीय मरीज जो की फैमिलियल एडिनोमेटस पॉलिपोसिस (बड़ी आंत का कैंसर) रोग से ग्रसित था उसकी सफल आईपीएए (पाउच) सर्जरी चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पूर्णतः निःशुल्क की गई।

Author