Trending Now












बीकानेर, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने खाजूवाला क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने छतरगढ़, महादेववाली, सत्तासर, मोतीगढ़, लाखूसर आदि गांवों में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी । इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्री गहलोत ने कहा कि गरीब, वंचित, किसान , मजदूर, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध तरीके से काम कर रही है। सरकार की प्राथमिकताओं में महंगाई पर प्रभावी राहत देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार देना शामिल हैं। प्रदेश के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े और लाभ प्राप्त करें।
श्री गहलोत ने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। श्री गहलोत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की ।

Author