बीकानेर,श्री कोलायत- लक्की स्टार इंग्लिश सैकण्डरी स्कूल, गंगापुरा (कोलायत) के रजत जयंती समारोह एवं गुरु गरवाजी पुस्तकालय (वातानुकूलित) का उद्घाटन गुरुवार को हुआ।
शाला के प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल तलफियार ने बताया की शाला के रजत जयंती समारोह में प्रतिभावान छात्र/ छात्राओं का सम्मान सहित, 85% से अधिक प्राप्तांक लाने वाले बोर्ड विद्यार्थीयों के अभिभावकों का सम्मान, विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयनितों व भामाशाहों का सम्मान किया गया। शाला प्रबन्धन द्वारा चलाई जा रही लक्की कोचिंग संस्थान की छात्रा मोनिका कंवर को 12वीं कला वर्ग में 94% के प्राप्तांक लेने पर संस्था की तरफ से लेपटॉप को IAS पवन कुमार प्रजापत के हाथों से दिया गया। वहीं शाला की छात्रा ममता कुमावत व छात्र राजकुमार कुमावत के 10वीं बोर्ड में 88.83%अंक प्राप्त करने पर साफा पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं नवोदय में 9वीं कक्षा में छात्र धर्मपाल का चयन होने पर उसे भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 5वीं, 8वीं,10वीं बोर्ड मे प्रथम श्रेणी लाने वाले 33 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरस्वती पूजा, सरस्वती गान, स्वागत गान सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाला के विद्यार्थीयों द्वारा दी गयी।
ये रहे अतिथी- शाला के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथी भामाशाह व भाजपा वरिष्ठ नेता चम्पालाल गेदर, विशिष्ट अतिथी सरपंच खारी, राजूराम माहर,अध्यक्ष कृ.उ.मं.समिति बीकानेर, हजारी राम गेदर, वरिष्ठ नागरिक नरसिंह राम कस्वां,प्रतिनिधी जिला परिषद सदस्य श्रीकोलायत एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव, महासचिव श्री कुम्हार महासभा बीकानेर
लक्ष्मण गुरिया, सरपंच प्रतिनिधि गंगापुरा भूराराम संवाल, उपप्रधान गंगापुरा रेंवतराम संवाल , सुरधड़ा सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह, जिला प्रभारी,स्कूल शिक्षा परिवार खींयाराम सैन, ब्लॉक अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा परिवार, भंवरलाल उपाध्याय रहे। वहीं कार्यक्रम
की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर ने की।
वातानुकूलित पुस्तकालय का किया उद्घाटन:-
प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल तलफियार ने बताया की मेधावी विद्यार्थीयों सहित क्षेत्र के विद्यार्थीयों हेतु लम्बे समय से एक पुस्तकालय की ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। शाला प्रबंधन ने इसके लिये गुरु गरबाजी पुस्तकालय का निर्माण करवाया।इस वातानुकूलित पुस्तकालय में एक साथ 33 विद्यार्थी बैठकर अध्ययन कर सकते है। इस वातानुकूलित पुस्तकालय का उद्घाटन भामाशाह व भाजपा वरिष्ठ नेता चंपालाल गेदर ने गुरुवार को फीता काटकर किया। इस अवसर पर IAS पवन कुमार प्रजापत, छगनलाल मास्टरजी, आयकर विभाग के इंस्पेक्टर राय कुमार माहर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिल्ली विश्वविद्यालय भवानी शंकर कुमावत, प्रशिक्षु आरएएस अनुपम
शर्मा, एवोकेट श्रवण मंगलाव, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री कुम्हार महासभा बीकानेर दिनेश संवाल,प्रदीप मंगलाव,बहादुर राम, ऐड़. जीवराज तलफियार,मास्टर गेनाराम, भूराराम रत्तिवाल आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चम्पालाल गेदर ने अपने अतिथि उद्बोधन में प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल तलफियार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे ग्रामीण परिवेश में दी जा रही सेवाओं के लिए उनका कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।वहीं शिक्षा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के विधार्थीयों को स्कूल शिक्षा, कोचिंग आदि के माध्यम से परचम फहराने पर बधाई देकर आभार जताया। ग्रामीण क्षेत्र से हर क्षेत्र में प्रतिभाओं के चयन पर सुखद अनुभव प्राप्त होने की बात कही। अन्य वक्ताओं ने शिक्षा के माध्यम से संस्था द्वारा किये प्रयासो की सराहना करते हुए सस्थां स्टाफ का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या मे गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।