बीकानेर,बहुत तपने के बाद आखिरकार बुधवार दोपहर बाद छाए बादल शाम होते-होते जमकर बरस गए। तीन दिन से तपते बीकानेर को राहत मिल गई।बुधवार सुबह बीते 24 घंटों में बीकानेर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा।
यह राजस्थान में सबसे ज्यादा रहा। दिन की शुरूआत भी तेज गर्मी से हुई लेकिन दोपहर होते-होते बादल छाने लगे। रूक-रूक कर जगह-जगह बूंदाबांदी होने लगी। शाम को पांच बजे लगभग पूरे शहर पर एक साथ बादल छा गए ओर तेज बरसात की झड़ी लग गई। यूं लगा आषाढ़ के बादलों ने पूरे तापमान के तेवरों को धो दिया है।आगे चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम : मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक अगले चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे। कभी तेज बौछारें को कभी बूंदाबांदी होगी। तेज हवाओं के साथ ही बिजली चमकने का भी अंदेशा जतया गया है।