Trending Now




बीकानेर,आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चार विद्यार्थीयों ने कामयाबी का एक ओर आयाम स्थापित किया । वंश सेठीया, ईशिका भूरा, उन्नति मल व वैशाली भूरा का इंडिया टूडे दिल्ली में इंटर्नशिप के लिए चयन होना गर्व की बात है।

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत पंजीकृत है साथ ही भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय इनोवेशन सेल के रूप में आई आई सी आई डी ( IIC ID ) भी प्रदान की गई है जो कि IC202220341 है I
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थान के माध्यम से उद्यमियों के निर्माण की संस्कृति को बढ़ावा देना है। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मैंडेट के अनुसार यह सेल छात्रों को सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए नए विचार और आविष्कार बनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है, उन्हें आईपीआर, बिजनेस इनक्यूबेशन, फंडिंग आदि के बारे में प्रशिक्षित करता है। इनक्यूबेशन और इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल छात्रों को एक व्यापक मंच प्रदान करता है Iयह छात्रों, के विचारों को उत्पादों में क्रियान्वित करने में मदद करता है I विश्वविद्यालय नियमित रूप से अपने युवा विद्यार्थी उद्यमियों को अपने एंटरप्रेन्योरल इनीशिएटिव के माध्यम से सामाजिक समस्याओं का हल ढूंढने के लिए प्रेरित करते रहते हैं I विश्वविद्यालय ने देश की प्रतिष्ठित संस्था आई आई सी ई, नई दिल्ली की सदस्यता ग्रहण की है और विश्वविद्यालय ने स्टार्टअप के लिए राजस्थान सरकार द्वारा की गई एक फ्लैगशिप पहल जिसका नाम आई स्टार्ट राजस्थान है के साथ एमओयू भी साइन किया है , जिसका उद्देश्य नवाचार को तेज करना और युवा विद्यार्थी उद्यमों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करना कि वे अपने प्रोटोटाइप को प्रदर्शित कर सके और ग्रामीण भारत की समस्याओं का समाधान अपने विचारों के माध्यम से करते हुए वहां समावेशी और टिकाऊ विकास में अपना योगदान दे सकें I
विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप कई इनक्यूबेटी विद्यार्थी जैसे मिद्दत खान ,दीक्षा मिन्नी, सिमरन खान और नैंसी कुमारी द्वारा बीकारपेट. ज्ञान नारायण झा साक्षी गुप्ता और प्रियांशु झा द्वारा वाटर बॉडी केयर ,साक्षी शर्मा और शुभम सिंह द्वारा लीगल विद्या , नामक स्टार्टअप्स की स्थापना की गई है I
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए और उन्हें अच्छे रोजगार मिल सके इस दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं और वर्ष 2015 से ही विश्वविद्यालय में एक ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की स्थापना की गई है जो लगातार देश की उच्च प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं का आकलन करती रहती है और अपने विद्यार्थियों में उसी तरह के कौशल को विकसित करने का प्रयास करती है I इसी दिशा में विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ कार्यस्थल पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है ताकि उनमें आवश्यक कौशल का विकास हो सके I विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम के अनिवार्य हिस्से के रूप में इंटर्नशिप को जोड़ा गया है ताकि विद्यार्थियों में सैद्धांतिक के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान का विकास भी हो सके I इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट सेल इंडस्ट्री के अनुभवी लीडर्स को विश्वविद्यालय प्रांगण तक लाता है ताकि उनके अनुभव और विचारों का फायदा विद्यार्थी प्राप्त कर सकें और सेमिनार वर्कशॉप व गेस्ट लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थी उन लीडर्स के साथ बातचीत कर सकें I
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की स्थापना उद्योग जगत में उपलब्ध टैलेंट और उद्योगों के लिए जिस तरह से जिस तरह के कुशल प्रोफेशनल्स की आवश्यकता है के बीच के गैप को मिटाने के उद्देश्य से की गई है I यह सेल यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि विश्वविद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी अपनी पसंद के क्षेत्र में कॉरपोरेट लीडर बनने की जिम्मेदारी उठाने के लिए पूर्णतया तैयार और सक्षम हो I सार रूप में यह सेल विद्यार्थियों को ऐसी सामर्थ्य और क्षमताएं विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो कि उन्हें उनके कैरियर को आकार देने में और अपने आप को भीड़ से अलग हट कर खड़े रहने के लिए सक्षम बनाती है I
यह सेल विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी रोजगार के अवसरों की जानकारी नियमित रूप से विद्यार्थियों के साथ साझा करता रहता है और उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित भी करता है और तैयारी भी करवाता है I विशेष रूप से ग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों को योजनाबद्ध ढंग से विभिन्न वर्कशॉप, लेक्चर ,मॉक इंटरव्यू के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की उपस्थिति में तैयारी करवाई जाती है I
विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए मेजर प्रोजेक्ट तथा मिनी प्रोजेक्ट अनिवार्य रूप से लागू किया गया है I इसी तरह से पंचवर्षीय बी.ए.–एल.एल.बी., बी.बी.ए-एल.एल.बी. के विद्यार्थियों का अंतिम सेमेस्टर पूर्णतया प्रोजेक्ट सेमेस्टर के रूप में होता है जोकि आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया अद्वितीय मॉडल है I
विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों में संप्रेषण कौशल का विकास करता है, उनको समूह परिचर्चा के लिए तैयार करता है साथ ही सरकारी नौकरियों के लिए किस प्रकार आवेदन किया जाए ,रोजगार के लिए इंटरव्यू में अच्छी परफॉर्मेंस कैसे दी जाए यह कौशल विकसित करता है I
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने अब तक भारत की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों में विद्यार्थियों को इंटरशिप उपलब्ध करवाई है तथा उनका प्लेसमेंट भी करवाया है जिसमें से फ्लिपकार्ट,रिलायंस रिटेल, बार्कले बैंक, पूसा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च दिल्ली ,अशोक लीलैंड, जेके टायर ,एक्सेल लॉ ग्रुप ,पायोनियर लॉ ग्रुप , यूरेका एजुकेशन, डाटा साइंस एंड ब्लॉकचेन, रैप्चर बायोटेक ,माइंड ग्रुप ऑफ कंपनी, जे ऑटोमेटिक ,मालेगांवकर एंड एसोसिएट, एनएससी एकेडमी ,बायजूज़ , फोस्टर क्लब , तेंहार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ,सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड, विप्रो ,इंटेलिपथ ,एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेलीपरफारमेंस क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ,प्रिंस इंडस्ट्रीज और कैपग्रो लीगल एडवाइजरी फर्म ,सिद्धार्थ ग्रीस एंड यू फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ,केंट आर ओ ,होलीडे ट्रिप प्राइवेट लिमिटेड ,हीरो हाउसिंग फाइनेंस, लेंटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ,अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ,आईडीबीआई बैंक ,एमआरएफ टायर ,प्रॉपर्टी पिस्टल आदि प्रमुख है I
विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए एम बी ए तथा बी बी ए, बी.कॉम , बी.सी.ए., बी.एस.सी. एग्रीकल्चर बी.ए.–एल.एल.बी., बी.बी.ए-एल.एल.बी., 1 वर्षीय तथा 2 वर्षीय एल एल एम , पीएचडी तथा अन्य कोर्से में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं ।

Author