बीकानेर, उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तीसरे दिन भी 0 से 5 साल के बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई गई। 3 दिन मिलाकर कुल 4,26,518 बच्चों को पोलियो खुराक पिला दी गई है। सभी जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सुपरवाइजर्स द्वारा घर-घर दवा पिलाने के अभियान को क्रॉस चेक कर टीमों की मॉनिटरिंग की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने देशनोक क्षेत्र में घर घर जाकर उपस्थित यानी कि “पी” व क्रॉस के निशान अनुसार तथा बच्चों की उंगली पर निशान से अभियान को क्रॉस चेक किया। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने यूपीएचसी इंदिरा कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, यूपीएचसी नंबर 4 क्षेत्र में तथा करनी उद्योग क्षेत्र की झुग्गियों में जाकर अभियान की जमीनी हकीकत जानी। डॉ पंवार ने बताया कि 4,32,561 के लक्ष्य के विरुद्ध तीसरे दिन तक 4,26,518 बच्चों को पोलियो दवा पिला दी गई है तद्नुसार लगभग लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि बीकानेर शहरी क्षेत्र और श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में मिलाकर लगभग 6,000 बच्चों का अंतर आ रहा है जबकि टीमों द्वारा सभी घर और झुग्गियों तक निरीक्षण कर लिया गया है। ऐसे में आगामी दो दिवस तक शहरी क्षेत्रों में अभियान को जारी रखते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। डॉ गुप्ता ने बताया कि पोलियो बूथ पर कार्यरत चार सदस्यीय दलों द्वारा दो टीमों में विभक्त होकर सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये बच्चों को ढूंढते हुये पोलियो के विरूद्ध प्रतिरक्षण का कार्य किया गया। टीमे कुल 3,93,075 घरों तक पहुंची और 1,11,627 बच्चों को दवा पिलाई। इसी दौरान गली-मौहल्लों व विद्यालयों में 5,987 बच्चों को प्रतिरक्षित किया। ट्रांजिट टीमों द्वारा बसस्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि पर 11,583 बच्चों को ओपीवी की खुराक दी गई। घरों में विजिट के दौरान बच्चों की उपस्थिति, अनुपस्थिति, एवं पोलियो वेक्सीन पीने के आधार पर घरों पर मार्किंग की गई। ओरल पोलियो वैक्सीन की 24,410 वायल उपयोग कर ली गई।
Trending Now
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी