Trending Now




बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावासों की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को कुलपति विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार के साथ श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के पूर्व कुलपति डॉ जे. एस. संधू ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। अपने उद्बोधन के दौरान डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि छात्रावास में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए विश्वविद्यालय निरंतर प्रयासरत है। डॉ. संधू ने हरियाली व सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कर्म करने वाले का भगवान भी साथ देता है। डॉ. विमला डुकवाल ने कहा कि विद्यार्थी छात्रावास को अखाड़ा नहीं बनाएं, आंगन बनाएं जिसमें सौहार्द का वातावरण फलीभूत रहे। इस अवसर पर डॉ. आई. पी सिंह तथा डॉ. दाताराम कुम्हार ने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने व वातावरण को स्वच्छ व सौहार्द पूर्ण रखने पर बल दिया। इस मौके पर कन्या छात्रावास में स्वच्छता कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाली छात्राओं व केयरटेकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा त्यागी ने किया।

Author