Trending Now












बीकानेर-शहर काजी शाहनवाज हुसैन व ईदगाह कमेटी अध्यक्ष हाफिज फ़रमान अली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन सौंपा गया ईदगाह कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि ज्ञापन में आगामी गुरुवार 29 जून को ईद-उल-जुहा का त्योहार मनाया जायेगा व बड़ी ईदगाह में सुबह 8:15 बजे ईद की नमाज अदा कि जायेगी । कादरी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी त्योहारो के मौके पर बीकानेरी गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए माकूल सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जाती रही है। इस वर्ष भी इस अवसर पर ईदगाह के आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई , आवारा पशुओं को नियंत्रित कर रोका जाए व हटाने सहित पानी, दरिया आदि की व्यवस्था करवाने तथा शहर में ईद की खरीददारी की वजह से बाजार में अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था सहित समूचे बीकानेर शहर में सुरक्षा व्यवस्था, बिजली पानी की सुचारू व्यवस्था करने को कहा गया है। ज्ञापन में प्रशासन द्वारा हमेशा ही ईद के अवसर पर पुरी तरह सहयोग दिया जाता रहा है। जिसके लिए हम हमेशा से प्रशासन के आभारी रहे हैं।

Author