Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ से बड़ी खबर में दर्दनाक खबर निकटवर्ती उपखंड बीदासर से आई है। तीन जीवन डिग्गी में डूब जाने मौत का शिकार हो गए है और गांवो में मातम पसर गया है। ढाणी स्वामियान निवासी राजूराम मेघवाल ने ढाणी पोटलियान की रोही में गोमदराम जाट का खेत काश्त के लिए ले रखा था। शनिवार सुबह करीब आठ बजे राजूराम के दो बेटे 13 वर्षीय मनोज व 10 वर्षीय रवि खेत में बनी डिग्गी के पास खेल रहें थे। खेलते हुए दोनों भाई डिग्गी पर चढ गए और पैर फिसलने से डिग्गी में जा गिरे। परिजन दोनों को निकाल कर राजकीय टांटिया अस्पताल बीदासर ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजूराम के दो बेटों के बाद एक छोटी बेटी है और शनिवार से दोनों बेटों की मौत से उनकी माँ सुध बुध खोए आंखो में आंसू लिए बैठी है। घटना से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। मृतकों के ताऊ ओमप्रकाश ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।

25 वर्षीय युवक की मौत, घर में मचा कोहराम ।

श्रीडूंगरगढ़ में आज बीदासर के गांव ढढेरू गोदारान में एक 25 वर्षीय युवक की डिग्गी में डूब जाने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय लक्ष्मणसिंह बूस्टर बंद करते समय हादसे का शिकार हो गया। मृतक को परिजन टांटिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीदासर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के भाई ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। दोनों गांवो में मातम पसर गया है और आस पास के सभी इलाकों में नागरिक घटना की चर्चा करते हुए जानलेवा बनी डिग्गियों से जीवन बचाने के उपायों पर चर्चा कर रहें है।

Author