Trending Now




बीकानेर,जयपुर द्वारा चलाई जा रही दिव्यांग सेवा जन जागृति यात्रा के निमित्त दिव्यांग मित्र सम्मान समारोह का आयोजन संस्था के बीकानेर इकाई द्वारा शुक्रवार को किया गया । इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य संस्था द्वारा युवाओं को नेत्रदान, रक्तदान, देहदान के लिए प्रेरित करना तथा निशक्त व्यक्ति अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में दिव्यांग बंधुओं को विस्तार से बताना था । इस अवसर पर संगठन के क्षेत्र संगठन मंत्री कमल कुमार ने सक्षम संस्था के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों तथा अधिनियम 2016 के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी चंपक जी सुराणा ने कहा कि सक्षम संस्था वास्तव में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और समाज को इस प्रकार की सच्ची संस्थाओं को आगे बढ़ाने के लिए समर्पण भाव से सहयोग के लिए तैयार रहना चाहिए । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता वेदिका शर्मा भी उपस्थित रही । समारोह के दौरान सभी दिव्यांग मित्र जिन्होंने संस्था के लिए समर्पण भाव से दान किया उन्हें भी सम्मानित किया गया । दिव्यांगता के क्षेत्र में काम कर रहे अनिल कुमार शर्मा ने मानसिक एवं बौद्धिक दिव्यांगता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे दिव्यांग जनों के लिए समाज जीवन मे काम करने वाले लोगों को दिव्यांग मित्र बनाया गया और उन्हे सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन बीकानेर सक्षम जिलाध्यक्ष डॉ. जे पी कछावा ने किया तथा अंत में सक्षम संस्था के जोधपुर प्रांत सह सचिव डॉ नीरज कुमार शर्मा द्वारा सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस संपूर्ण आयोजन में संस्था के बीकानेर इकाई के जिला सचिव अमित कुमार ,सह सचिव विश्वकांत, कोषाध्यक्ष विशाल गौड और युवा प्रकोष्ठ के करणी सिंह का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर बीकानेर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Author