बीकानेर,वेतन विसंगति दूर करने व ड्यूटी अलाउंस बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर जेल कार्मिकों आंदोलन जारी है। जेल प्रहरी पिछले चार दिन से सेंट्रल जेल परिसर में अनशन पर बैठे है। उन्होंने मैस का बहिष्कार कर रखा है। अन्न भी छोड़ रखा है,केवल पानी पी रहे है। इनमे महिला जेल कर्मी भी शामिल है। गर्मी के कारण अनशन पर बैठे तीन जेल कर्मियों की तबीयत बिगडऩे पर उन्हे पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा ईकाई में भर्ती कराया गया । जेल के बाहर धरना दिये बैठे जेल कर्मियों ने बताया- सरकार ने जनवरी में हुए समझौते को लागू नहीं किया। इस कारण प्रदेशभर के जेल प्रहरियों को फिर से आंदोलन पर उतरना पड़ा। 13 जून से 7 दिन तक काली पट्टी बांध कर काम किया। उसके बाद भी सुनवाई नहीं की। मजबूरन 21 जून से मैस का बहिष्कार किया है। सभी भूख हड़ताल पर है। बीकनेर सेंट्रल जेल में करीब 90 जेल प्रहरी है। सभी अलग अलग जगहों पर तैनात है। इनमें महिला कार्मिक भी है। भूख हड़ताल पर बैठे जेल प्रहरी, आरएसी व पुलिस के समान वेतन चाहते है। जेल में
आंतरिक सुरक्षा के चलते इन्हें हार्ड ड्यूटी अलाउंस मिलता है वो ना के बराबर है। वेतनमान और अलाउंस बढ़ाने की मांग को लेकर जनवरी में सरकार से समझौता हुआ था। चार महीने गुजर जाने के बाद भी समझौते को लागू नहीं किया।