Trending Now












बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी द्वारा सर्व समाज को कुशल चिकित्सक उपलब्य करवाने की दिशा में किए जा रहे जागरूकता के विभिन्न प्रयासों का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सुबह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में देहदान हेतु 5 संकल्प पत्र प्राप्त हुए ।

इन्होने लिया देहदान का संकल्प*
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवा निवृत्त अधिशाषी अभियंता प्रवीण सिंह मित्तल एवं उनकी पत्नी सुनिता मित्तल निवासी चौतिना कुआं, जिला कलक्टर कार्यालय से सेवा निवृत्त निजी सचिव मदन गोपाल सेवग तथा उनकी पत्नी शैलबाला शर्मा निवासी गंगाशहर बाफना क्लिनिक के पीछे तथा दीपिका त्रिवेदी पुत्री महेश्वर तिवाड़ी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर ने अपनी स्वप्रेरणा तथा अखबारों में देहदान के समाचार पढ़कर प्रेरित होकर देहदान का संकल्प लिया।

*एनाटॉमी विभाग ने की प्रक्रिया पूर्ण*
देहदान का संकल्प पत्र भरने आए सभी अतिथियों का कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की आचार्य आचार्य डॉ. कविता पाहूजा एवं नोडल ऑफिशर डॉक्टर जसकरण,
ने सभी के संकल्प पत्र चेक किये, साथ ही सभी के लिए देह दान कार्ड तैयार किया।

*प्राचार्य ने जताया आभार, सौंपा प्रमाण पत्र*

प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने सभी को देहदान का प्रमाण पत्र सौंपकर उनके इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके इस संकल्प से सर्व समाज के लिए कुशल चिकित्सक उपलब्ध होगें । मरणोपरांत आपकी देह मेडिकल स्टूडेंट्स के शोध हेतु काम आएगी और आप सर्व समाज के प्रेरणा स्त्रोत भी बनेगें। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी देहदान का संकल्प पत्र प्राचार्य गुंजन सोनी को सौंपा था।

Author