
बीकानेर,महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र राजस्थान के साथ रेडक्रॉस सोसाइटी स्टेट के सम्मेलन को,जो की 1-2 July 2023 को बीकानेर हम आयोजित कर रहे है उसके एजेंडे और कार्य क्रम पर जानकारियों पर विस्तृत चर्चा महामहिम के साथ आज राजभवन जयपुर में थी। राज्यपाल के प्रमुख OSD जायसवाल भी मीटिंग में सम्मिलित हुवे। तत्पश्चात् राज्यपाल के सचि सब्बीर कुमार आईएएस से और राज्यपाल के ADC से मुलाक़ात हुई।