Trending Now












बीकानेर, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि आरसेटी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि आरसेटी युवाओं के लिए नए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने के साथ-साथ इन क्षेत्रों में स्वयं का काम करने के लिए बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे ऋण की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप नये प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएं जिससे प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। तकनीक आधारित खेती से संबंधित प्रशिक्षण भी दिलवाए जाएं। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रबंधन, विपणन जैसे विषयों पर ट्रेनिंग दी जाए। स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने के लिए अभ्यर्थियों को तकनीक और डिजिटल मार्केटिंग जैसी विधाओं से भी अवगत करवाएं।

बैठक में आरसेटी के निदेशक ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 980 युवाओं को 31 प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इनमें कृषि , डेयरी फार्मिंग और वर्मी कंपोस्ट, पापड़ अचार और मसाला निर्माण, बकरी पालन, महिलाओं के लिए सिलाई, घरेलू विद्युत उपकरण सर्विस, ट्रैवल और टूरिस्ट गाइड, कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, फास्ट फूड निर्माण सहित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान लक्षित 890 के विरुद्ध 902 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए।

Author